Advertisment

Under-19 World Cup : फाइनल हारने के बाद ऐसा क्या बोल गए उदय सहारन, हर तरफ हो रही है तारीफ

Under-19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के हाथों अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन ने बयान में क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Under-19 World Cup

Under-19 World Cup ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Under-19 World Cup : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया को फाइनल में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर 254 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी में बिलकुल दम नहीं दिखा और पूरी टीम 174 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और ट्रॉफी गंवा बैठी. इस हार के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन ने जो कहा, उसने सबका दिल जीत लिया...

क्या बोले कप्तान Uday Saharan?

ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली हार के साथ ही एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी निराश दिखे. हालांकि, कप्तान उदय सहारन ने मैच खत्म होने के बाद अपनी टीम के गेम की तारीफ की और उस गलती के बारे में भी बताया, जिसके चलते टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा, "मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. उन्होंने वाकई बहुत अच्छा खेला. पूरे टूर्नामेंट में अच्छा जुझारूपन दिखाया. हमने आज कुछ जल्दबाजी भरे शॉट्स खेले. इसके अलावा हमने क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिताया. हम तैयार थे लेकिन प्लान को सही से लागू नहीं कर सके. बस यहीं हमसे गलती हो गई. इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिला, सपोर्ट स्टाफ से और यहां तक ​​कि खेल के दौरान भी बहुत कुछ सीखने को मिला. हम सीखते रहने और बेहतर होने की कोशिश करेंगे. मैं बस इस टूर्नामेंट से सारी सीख लेना चाहता हूं और अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता हूं."

ये भी पढ़ें : Under-19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में फिर भारत को हराया, अंडर19 वर्ल्ड कप के खिताब पर किया कब्जा

ट्रॉफी जीतने से चूकी टीम इंडिया

अंडर-19 वर्ल्ड कप का 9वां फाइनल खेलने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन फाइनल में बहुत ही एवरेज था. इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जवाब में, टीम इंडिया 43.5 ओवर्स में 174 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत का 6वीं ट्रॉफी जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया.

HIGHLIGHTS

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल हारी टीम इंडिया
  • ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 254 रनों का लक्ष्य
  • उदय सहारन ने बढ़ाया हौसला

Source : Sports Desk

sports news in hindi Indian Cricket team australia Under-19 World Cup u19 world cup final Uday Saharan on indian defeat u19 world cup team Cricket headlines cricket hindi news u19 world cup final 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment