Under-19 World Cup : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बोर्ड पर लगाए हैं. अब यदि भारतीय टीम को 6वीं अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतनी है, तो हर हाल में 254 रन बनाने होंगे. आइए आपको बताते हैं कैसी रही ऑस्ट्रेलियाई पारी...
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 253/7 का स्कोर
भारत के साथ खेले जा रहे फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सामूहित प्रदर्शन के साथ भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया है. कंगारू टीम ने सबसे बड़ी पारी हरजस सिंह ने 55(64) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा, कप्तान Hugh Weibgen ने 48(66) रनों की पारी खेली. ओलिवर पीके 46(43) और ओपनर हैरी डिक्सॉन ने 42(56) रन की अहम पारी खेलकर स्कोर को 253/7 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. फाइनल मैच में भारत के लिए राज लिम्बानि ने 3, नमन तिवारी ने 2 और सौमी पांडे-मुशीर खान ने 1-1 विकेट चटकाए.
Innings Break!#TeamIndia need 2⃣5⃣4⃣ to win the #U19WorldCup!
3⃣ wickets for Raj Limbani
2⃣ wickets for Naman Tiwari
A wicket each for Saumy Pandey & Musheer KhanOver to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/RytU4cGJLu#U19WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/4SnelO2HMi
— BCCI (@BCCI) February 11, 2024
ये भी पढ़ें : MS Dhoni ने जर्सी के लिए नंबर-7 को क्यों चुना? खुद बताई असली वजह
टीम इंडिया का पलड़ा है भारी
अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी है. ये 6वां मौका है, जब टीम खिताबी जीत के लिए मैदान पर उतरने वाली है. इतना ही नहीं ये तीसरा मौका होगा, जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. मगर, इसका रिकॉर्ड पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में है. जी हां, भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दोनों ही फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाई है. इसके अलावा कुल 8 बार टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, जिसमें 6 बार भारत ने और 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (डब्ल्यू), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.
टीम इंडिया : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.
Source : Sports Desk