Advertisment

6 फरवरी को होगा भारत vs साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच, जानें कब-कहां देख सकेंगे LIVE

Under-19 World Cup : टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलने वाली है. तो आइए इससे पहले आपको नॉकआउट मैचों के शेड्यूल, टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी देते हैं, ताकि आप इन मैचों का लुत्फ उठा सकें...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Under-19 World Cup

Under-19 World Cup( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Under-19 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अब नॉकआउट फेज में पहुंच गया है. भारत, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलने वाली है. तो आइए इससे पहले आपको नॉकआउट मैचों के शेड्यूल, टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी देते हैं, ताकि आप इन मैचों का लुत्फ उठा सकें...

कब-कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup) का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच Willowmoore Park, बैनोनी में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 8 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 

कितने बजे से शुरू होंगे मैच?

दोनों ही सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे. कप्तान टॉस के लिए 1 बजे मैदान पर आएंगे. ऐसे में आप दोपहर में आराम से इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

कहां देख सकते हैं मैच?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के साथ-साथ आप दूसरे सेमीफाइनल मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, इन दोनों ही मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे. अच्छी बात ये है कि आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ना भी हो, तो भी आप इन मैचों को बिलकुल मुफ्त में ही हॉटस्टार पर देख सकेंगे. आपको बता दें, फाइनल मैच भी आप इसी चैनल पर देख सकेंगे. तो यदि अब तक आपने हॉटस्टार ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो आज ही डाउनलोड करें और अपनी यंग ब्रिगेड के नॉकआउट मैचों का लुत्फ उठाएं.

Under-19 World Cup में टीम इंडिया का स्क्वाड: 

उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.

साउथ अफ्रीका अंडर-19 स्क्वाड : जुआन जेम्स (कप्तान), Raeeq Daniels, सोसा आईहेवा, टांडो ज़ुमा, डेविड टीगर, राइली नॉर्टन, रोमशन पिल्लय, सिफो पोटसेन, गिलबर्ट प्रीटोरियस, वेना मफ़ाका, डेवन मराय, क़ोबानी मोकोएना, ओलिवर व्हाइटहेड, रिचर्ड सेलेट्सवेन, स्टीव स्टॉक. 

ये भी पढ़ें : कौन है क्रिकेटर मुशीर खान? जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचा रखा है तहलका

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket hindi news Live Streaming Details Under-19 World Cup U19 World Cup ind u19 vs sa u19 pak u19 vs aus u19 U19 World Cup 2024 Semi-Final u19 world cup 2024
Advertisment
Advertisment