Under-19 World Cup : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. ये मैच साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. वैसे तो दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं और खिताबी जीत की दावेदारी पेश करेंगी. मगर, इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि यदि ये मैच बारिश के चलते कैंसिल होता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी?
कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है, जिसका फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. वैसे तो ICC से फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में यदि बारिश आती है, तो मैच रिजर्व डे में खेला जा सकेगा. लेकिन, अगर रिजर्व डे पर भी बारिश आती है, तो मैच के ओवर कम कर दिए जाएंगे और 25-25 ओवर का खेल होगा. जी हां, ICC के नियम के अनुसार, अंडर 19 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 25-25 ओवरों का खेल होना जरूरी है. इसलिए क्रिकेट फैंस यही दुआं करेंगे कि मैच बिना किसी बारिश के खेला जाए.
कैसा रहेगा बैनोनी का मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बैनोनी में खेला जाएगा. अब यदि 11 फरवरी को होने वाले इस मैच के दौरान मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो इस दिन बेनोनी में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है. बूंदाबांदी की वजह से मैच में खलल पड़ सकता है. वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
कुछ इस तरह है फाइनल के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया : उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, इनेश महाजन (विकेटकीपर), रुद्र पटेल, प्रियांशु मोलिया, मोहम्मद अमान, मुशीर खान, सौम्य पांडे, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), आदर्श सिंह, नमन तिवारी, प्रेम देवकर, मुरुगन अभिषेक.
ऑस्ट्रेलिया : ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, एडन हे कॉनर, हरकीरत बाजवा, ओलिवर पीक, हरजस सिंह, सैम कोनस्टास, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर, रयान हिक्स (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, कोरी वास्ले, टॉम कैंपबेल, महली बियर्डमैन, लाचलान ऐटकेन.
Source : Sports Desk