श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि टी-20 टीम को खुद को हालात के अनुसार ढालने की जरूरत है और साथ ही साथ उसे विश्व कप से पहले जीत का तरीका भी खोजना होगा. आर्थर ने कहा, "हमारी टी-20 टीम को फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत है. मजबूत विंडीज के खिलाफ हमें इसकी जरूरत महसूस हुई है क्योंकि हम उनके खिलाफ खेल के हर विभाग में दोयम साबित हुए."
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के भी गुरू निकले विराट कोहली, हम नहीं बल्कि आंकड़े दे रहे हैं गवाही
श्रीलंका की टीम ने 2014 में टी-20 विश्व कप जीता था और अब वह एक बार फिर यह खिताब जीतने का प्रयास करेगी. बीते महीने श्रीलंकाई टीम को विंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. आर्थर ने बीते साल दिसम्बर में श्रीलंकाई टीम का कोच पद सम्भाला था. उनकी देखरेख में इस टीम को अपने घर में इंग्लैंड का सामना करना था लेकिन कोविड-19 के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई.
Source : IANS