रांची में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. ख्वाजा ने सीरीज के तीसरे मैच में 104 रन बनाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर बुमराह को कैच थमाकर आउट हुए. ख्वाजा ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. आज अपने करियर का 24वां वनडे मैच खेल रहे ख्वाजा ने कुल 113 गेंदें खेलीं और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ख्वाजा ने कप्तान फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े, हालांकि दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी नहीं हो पाई, फिंच 93 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- बैडमिंटन : ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सायना नेहवाल, डेनमार्क की लिने होजमार्क को हराया
एक नजर उस्मान ख्वाजा के क्रिकेट करियर पर-
वनडे- ख्वाजा ने 24 मैच की 23 पारियों में 36.90 की औसत से 775 रन बनाए हैं. 81.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले ख्वाजा का हाई स्कोर 104 रन है, जो आज खेले गए रांची वनडे में बनाया गया है. ये ख्वाजा के वनडे करियर का पहला शतक है, इसके अलावा उन्होंने वनडे में 6 अर्धशतक भी जमाए हैं.
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को फार्म हाउस पर दी Grand Party, साक्षी ने जबरदस्त मेहमान नवाजी
टेस्ट- 41 मैचों की 71 पारियों में ख्वाजा ने 42.53 की औसत के साथ 2765 रन बनाए हैं. टेस्ट में ख्वाजा ने 8 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं. जबकि टी-20 में उन्होंने केवल 9 ही मैच खेले हैं. टी-20 में ख्वाजा ने 26.77 की औसत के साथ 241 रन बनाए हैं. टी-20 में 132.41 की स्ट्राइक रेट से खेलने वाले ख्वाजा का अधिकतम स्कोर 58 है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक एक ही अर्धशतक लगाया है.
Source : Sunil Chaurasia