/newsnation/media/media_files/2025/06/11/U2VG9zdb965mauzm4hb3.jpg)
WTC Final 2025: उस्मान ख्वाजा का शर्मनाक प्रदर्शन, 20 गेंदों में खाता भी नहीं खोल पाए, रबाडा ने ऐसे किया शिकार Photograph: (X)
WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा कुछ खास नहीं कर सके. लेफ्ट हैंड अनुभवी बैटर शून्य के स्कोर पर कगिसो रबादा के शिकार बने.
उस्मान ख्वाजा का शर्मनाक प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 80 टेस्ट खेलने वाले उस्मान ख्वाजा से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रही होगी. हालांकि 38 वर्षीय बल्लेबाज उन तमाम उम्मीदों पर खड़े उतरने में नाकाम रहे. ख्वाजा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला.
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें चलता किया. सातवें ओवर की तीसरी गेंद दाएं हाथ के पेसर ने वॉबल सीम से डाली. चौथी स्टंप की गेंद पर उस्मान ने शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. पहली स्लिप में मौजूद डेविड बेडिंघम ने इसे कैच में तब्दील कर दिया.
मुश्किलों में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने महज 16 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए. कगिसो रबादा ने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर नए बैटर कैमरून ग्रीन भी स्लिप में एडेन मारक्रम को कैच थमाकर चलते बने.
यहां देख सकते हैं वीडियो
The pressure pays off! 🤩#KagisoRabada strikes twice to spice things up early on in the ICC #WTC25 Final! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 11, 2025
LIVE NOW 👉 https://t.co/9lZGHcdMLn#WTCFinal | #SAvAUS, Day 1, watch LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/U32yfDIWEQ
ये भी पढ़ें: जब सचिन से पहले राहुल द्रविड़ किए गए थे ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, क्रिकेट जगत ने माना था 'द वॉल' का लोहा