विराट के स्पेशल फैन ने बनवाया असली हीरो का बल्ला, कीमत उड़ा देगी होश

इस बल्ले को सूरत के एक डायमंड बिजनेसमैन ने तैयार किया है. इस बैट की कीमत तकरीबन 10 लाख के बताई जा रही है. ये बैट 15 मिमी लंबा और 5 मिमी चौड़ा है. इसे 1.04 कैरेट असली हीरे से बनाया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gujarati businessman fan made diamond bat for virat kohli

gujarati businessman fan made diamond bat for virat kohli ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli Diamond Bat : भारतीय दिग्गज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. वो भारत में खेले हैं या दुनिया के किसी भी कोने में खेले उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करने पहुंच जाते हैं. लेकिन, अब भारत के गुजरात में विराट के एक जबरा फैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. असल में, इस फैन ने 1.04 कैरेट के असली हीरो से एक बल्ला तैयार कराया है, जो वह विराट कोहली को तौहफे में देना चाहते हैं. 

10 लाख का है बल्ला

इस बल्ले को सूरत के एक डायमंड बिजनेसमैन ने तैयार किया है. इस बैट की कीमत तकरीबन 10 लाख के बताई जा रही है. ये बैट 15 मिमी लंबा और 5 मिमी चौड़ा है. इसे 1.04 कैरेट असली हीरे से बनाया गया है. इस बैट को बनवाने वाले कारोबारी उत्पल मिस्त्री ने कहा कि हीरे को बल्ले के आकार में काटा गया और फिर उसकी पॉलिश की गई. इतना ही नहीं इसे बनाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखा गया कि ये असली लगे. खबरों की मानें, तो ये कीमती बल्ला विराट कोहली (Virat Kohli) को 14 अक्टूबर को दिया जा सकता है, जब वह भारत-पाकिस्तान मैच खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे. 

क्यों बनाया गया इतना कीमती बैट

हीरे की ज्वैलरी तो आपने देखी होगी, लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन ने असली हीरे का बल्ला बना दिया है. इस बल्ले को बनाने वाले उत्पल मिस्त्री एक क्रिकेट फैन हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किसी ने इतना महंगा बल्ला बनाया ही क्यों ? तो इसके पीछे 2 वजह बताई जा रही हैं. पहला तो वह अपने फेवरेट क्रिकेटर के प्रति जुनून को जाहिर करना चाहते हैं. वहीं दूसरी वजह है कि वह हीरो की क्वालिटी को लेकर के बीच लोगों जागरुकता फैलाना चाहते हैं.

Source : Sports Desk

Virat Kohli virat kohli news utpal mistry virat kohli diamond bat
Advertisment
Advertisment
Advertisment