Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड के खिलाफ 18 नंबर जर्सी पहनकर फिर उतरे वैभव सूर्यवंशी, बल्ले से रहे फ्लॉप

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में उनका बल्ला खामोश रहा.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में उनका बल्ला खामोश रहा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Photograph: (Social Media)

Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम भी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. जहां पहले वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इसके बाद यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट रविवार, 20 जुलाई से खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला. हालांकि वनडे सीरीज में वैभव ने कमाल किया था. 

18 नंबर की जर्मी में फिर उतरे वैभव सूर्यवंशी

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच की पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और वो जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. वैभव 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. 

पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले और गेंद दोनों से किया था कमाल

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानदार फिफ्टी जड़ा था. टीम इंडिया की दूसरी पारी में वैभव ने 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी. बल्ले के अलावा उन्होंने गेंद से भी कमाल करते हुए 2 विकेट चटकाए थे.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 309 रन

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 309 रनों पर सिमटी. इंग्लैंड के लिए एकांश सिंह ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 117 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौकों 3 छक्के लगाए. वहीं कप्तान थॉमस ने 59 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए नमन पुष्पक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.

बता दें कि भारत औरइंग्लैंडकी अंडर-19 के बीच खेली जा रही 2 मैचों की यूथटेस्टसीरीजका पहला मैचड्रॉहो गया था. वहीं अब दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जो टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, खतरनाक स्पिनर की Playing XI में हुई एंट्री

यह भी पढ़ें:  'क्या कोई पृथ्वी शॉ को यह फोटो दिखा सकता है', Sarfaraz Khan की तस्वीर पर ऐसे क्यों बोलें केविन पीटरसन

vaibhav suryavanshi ind-vs-eng sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment