सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को बीसीसीआई द्वारा लागू करने में हो रही आना-कानी के मुद्दे पर कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट संघ से लेकर अन्य प्रतिक्रियायों को जाने:
सौराष्ट्र किक्रेट एसोसिएशन सचिव निरंजन शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला को सर्वमान्य बताया। शाह ने कहा,'जो भी सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अंतिम है, उसका पालन करना होगा।'
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुद्गल ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का नतीजा बताया। मुद्गल ने कहा,'ये फैसला अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ना मानने का नतीजा है।'
ये क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वो स्वागत करते हैं। बेदी ने कहा,'भारतीय खेल और खासतौर से क्रिकेट के लिए ये फैसला बहुत अच्छा है।'
वही कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस फैसले को खेल जगत की क्रांति बताया। भोगले ने ट्वीट कर कहा, 'ये एक तरह की क्रांति है जिसे इतने सालों के भारतीय क्रिकेट में मैंने नही देखा। तूफान के पीछे की शांति का इंतजार करें।'