रोहित शर्मा के बल्ले की आवाज से काफी प्रभावित हुए थे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली, हिटमैन की तारीफ में कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पहली बार जब भारत के रोहित शर्मा को देखा था तो वह इस बात से अचरच में थे कि कैसे गेंद उनके बल्ले के बीचोंबीच लगती है जिसकी पुष्टि उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज भी करती है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rohit sharma

रोहित शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पहली बार जब भारत के रोहित शर्मा को देखा था तो वह इस बात से अचरच में थे कि कैसे गेंद उनके बल्ले के बीचोंबीच लगती है जिसकी पुष्टि उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज भी करती है. बीसीसीआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में ली ने कहा, "मैंने पहली बार रोहित शर्मा को जब बल्लेबाजी करते देखा तो वह काफी आर्कषक थे और काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते थे."

ये भी पढ़ें- दो महीने के लिए परिवार से दूर रहने के लिए तैयार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड

दिग्गज गेंदबाज ने कहा, "लेकिन यह उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज थी.. जब मैंने उन्हें पहली बार बल्लेबाजी करते देखा तो सबसे पहले इसी के बारे में सोचा. बल्ले की वो आवाज.. यह ऐसा था मानो गेंद ठीक उनके बल्ले के बीच में टकराई है." रोहित के पूर्व साथी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी रोहित की तारीफ की और कहा उन्होंने जब पहली बार रोहित को चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में सलामी बल्लेबाजी करते देखा तो वह उनकी बल्लेबाजी देख हैरत में पड़ गए थे.

ये भी पढ़ें- धोनी के रूम में कभी भी आकर कुछ भी कर सकते हैं टीम के खिलाड़ी, आशीष नेहरा ने बताई राज की कई बातें

इरफान ने कहा, "मैंने उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में देखा जब वो पारी की शुरुआत करने लगे थे. नेट्स में जहां सभी लोग परेशान हो रहे थे रोहित एक भी गेंद पर असहज नहीं दिखे. हम नेट्स के पीछे बात कर रहे थे कि यह कैसे और किस ऊंचाई पर रहकर भारत के साथ अपने करियर को समाप्त करेंगे." ली ने हंसते हुए कहा, "कुछ और दोहरे शतकों के साथ शायद." वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित इकलौते बल्लेबाज हैं.

Source : IANS

Rohit Sharma Cricket News bcci hitman-rohit-sharma brett lee
Advertisment
Advertisment
Advertisment