रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ ने पहली बार जीता ईरानी कप खिताब

रणजी ट्रॉफी विजेता टीम विदर्भ ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। उसने रविवार को शेष भारत टीम को हराकर ईरानी कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ ने पहली बार जीता ईरानी कप खिताब

वसीम जाफर (फाइल फोटो)

Advertisment

रणजी ट्रॉफी विजेता टीम विदर्भ ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। उसने रविवार को शेष भारत टीम को हराकर ईरानी कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

विदर्भ ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 800 रनों का स्कोर खड़ा किया था और चौथे दिन अपनी पारी घोषित कर दी थी। शेष भारत की टीम पांचवें और अंतिम दिन केवल 390 रनों पर ही सिमट गई।

इस मैच में पहली पारी में विदर्भ के लिए वसीम जाफर ने 286 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली। इसके अलावा, अपूर्व वानखेड़े ने नाबाद 157 रनों की शतकीय और गणेश सतीष ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली।

विदर्भ ने अपने गेंदबाजों रजनीश गुरबानी (4-70), आदित्य सारवटे (3-97), उमेश यादव (2-72) और आदित्य ठाकरे (1-74) की गेंदबाजी के दम पर शेष भारत की पहली पारी 390 रनों पर समेट दी।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने जड़ा छक्का, भारत बना चैंपियन

शेष भारत के लिए पहली पारी में हनुमान विहारी ने सबसे अधिक 183 रन बनाए। इसके अलावा, जयंत यादव ने 96 और पृथ्वी शॉ ने 51 रनों की पारी खेली।

विदर्भ ने शेष भारत को फॉलोऑन करने को नहीं कहा। दूसरी पारी में टीम ने आर. संजय (नाबाद 27) और अक्षय वाडकर (नाबाद 50) के दम पर 79 रन बनाए और इसके साथ ही इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी फाइनल: कार्तिक ने कैसे आखरी 2 ओवर में बदल दिया मैच का रुख

Source : IANS

Vidarbha irani cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment