टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने दो दिन पहले ही एक बातचीत के दौरान कहा था कि साल 2015 के विश्व कप के बाद जब उन्हें चोट लगी थी और वे टीम इंडिया से बाहर हो गए थे, तब उन्होंने तीन बार आत्महत्या तक करने की बात सोच ली थी. लेकिन अब मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अचानक से सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे मशहूर गाने कांटा लगा पर डांस करते हुए दिख रही हैं. हालांकि मोहम्मद शमी और हसीन जहां अब साथ साथ नहीं रहते हैं. इन दोनों के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा है.
यह भी पढ़ें ः जासन रॉय बोले, ऐसे में तो T20 विश्व कप को कर देना चाहिए स्थगित, लेकिन क्यों
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है. मजे की बात यह है कि इस डांस को तो लोग देख रही रहे हैं, साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. हसीन जहां से लोग यहां तक कह रहे हैं कि कोई बात नहीं, जल्दी से मोहम्मद शमी के पास वापस चली जाइए. लोगों का कहना है कि मोहम्मद शमी से जब से वे अलग हूई हैं, तब से उनकी बेटी का भी भविष्य खराब हो रहा है, कम से कम बेटी के लिए तो वापस चली जाइए. मोहम्मद शमी ने पिछले दिनों जब रोहित शर्मा से इंस्टाग्राम पर बात की थी, तब अपने उस खराब दौर के बारे में बताया था. मोहम्मद शमी ने बताया था कि उस मुश्किल समय में उनके परिवार वाले उनके साथ खड़े रहे और जब उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचा तो परिवार के लोग उनकी निगरानी भी कर रहे थे.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने कहा था कि 2015 विश्व कप के बाद अपनी चोट से वापसी करते हुए और निजी जीवन की परेशानियों के बीच उन्हें अपनी एकाग्रता बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. मैं 2015 विश्व कप में चोटिल हो गया था. इसके बाद मुझे 18 महीने लगे टीम में वापसी करने में और वह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौरा था.
यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी के रिकार्ड जानिए, एमएसके प्रसाद ने कही बड़ी बात
मोहम्मद शमी ने कहा, आप जानते हैं कि रिहैब कितना मुश्किल होता है और उसके बाद पारिवारिक समस्याएं. ये सब चल रहा था और इसी बीच आईपीएल से 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था. मीडिया में काफी कुछ चल रहा था मेरे निजी मुद्दों को लेकर भी. मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी के पीछे परिवार द्वारा मिले समर्थन को वजह बताया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर मुझे मेरे परिवार का साथ नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता. मैंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था. मेरे परिवार में से किसी को मेरे पर नजर रखने के लिए मेरे पास बैठना होता था. मेरा घर 24वें माले पर था और उन्हें लगता था कि मैं कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाऊं.
यह भी पढ़ें ः हिटमैन रोहित शर्मा जब शतक लगाते हैं तो कहा जाता है दोहरे शतक से चूक गए, जानिए किसने कही ये बड़ी बात
View this post on Instagram#hasinjahanfam #hasinjahan😃😃💃💃
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
उन्होंने कहा, लेकिन मेरा परिवार मेरे साथ था और इससे बड़ी ताकत कुछ नहीं हो सकती. वे लोग मुझसे कह रहे थे कि हर समस्या का समाधान होता है और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दो. जिस चीज में तुम अच्छे हो उसमें खो जाओ. इसलिए मैंने सबकुछ खो दिया. मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था. मैं रनिंग एक्सरसाइज कर रहा था. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा था. मैं दबाव में था. उन्होंने कहा, अभ्यास के समय में मैं दुखी हो जाता था और मेरा परिवार मुझसे कहता था कि फोकस रहो. मेरा भाई मेरे साथ था. मेरे कुछ दोस्त मेरे साथ थे और मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता और अगर वह लोग नहीं होते तो मैं कुछ भयानक कर जाता.
यह भी पढ़ें ः अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में लेते 900 विकेट, बोले- गौतम गंभीर, लेकिन अगर ऐसा होता
आपको बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट ही नहीं सभी खेल रुके हुए हैं. खिलाड़ी भी अपने अपने घरों में कैद हैं. खिलाड़ी अपनी एक्सरसाइज पूरी करते हैं, उसके बाद भी उनके पास काफी वक्त बच जाता है, ऐसे में खिलाड़ी आपस में भी बात करते हैं. खिलाड़ियों ने बात करने का अनूठा तरीका अपनाया है, वे इंस्टाग्राम पर लाइव आते हैं और आपस में बात करते हैं. ऐसी ही कुछ बातचीत रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच हुई.
Source : News Nation Bureau