भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है. शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 82 हजार के करीब पहुंच गई. चीन से आई ये महामारी अभी तक देशभर में कुल 2649 लोगों की जान ले चुकी है. कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि, 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने कुछ छूट भी दी है.
ये भी पढ़ें- घरेलू और द्विपक्षीय क्रिकेट को प्राथमिकता देने के पक्ष में रवि शास्त्री, दिया ये बड़ा बयान
आम लोगों की तरह टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस लॉकडाउन का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. जडेजा लॉकडाउन के बीच अपने घर में ही जमकर अभ्यास कर रहे हैं, ताकि उनकी फिटनेस पहले जैसे ही बनी रहे. लॉकडाउन लगने के बाद से ही जडेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए और लगातार कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नई वीडियो शेयर की है. ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ें- BCCI चीफ सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने से किया इंकार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका
जडेजा ने 14 मई को अपने ट्विटर पर एक बेहद ही शानदार वीडियो शेयर की है, जिसमें वे टीम इंडिया की आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, जिस तरह जड्डू मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं, ठीक उसी तरह वे अपने फार्महाउस में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि जडेजा ने टीम इंडिया के पूरे कपड़े पहने हैं. उन्होंने हेलमेट, ग्लव्स और पैड भी लगाया हुआ है और बल्ला लेकर बैटिंग भी कर रहे हैं. जडेजा ने फार्महाउस में एक शॉट भी लगाया और फिर उसी पुराने अंदाज में अपने बल्ले से तलवारबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली के पास आईसीसी का नेतृत्व करने की राजनीतिक क्षमता: डेविड गॉवर
दरअसल, जडेजा इस वीडियो के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से जागरुक कर रहे हैं. वीडियो के अंत में उन्होंने संदेश देते हुए कहा, ''कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में मैं अपने घर में ही हूं, क्या आप हैं?'' इसके अलावा, उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ''कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अभी लंबा सफर तय करना बाकी है. हम सभी को लोगों की जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों में ही रहना है और अपने हिस्से का योगदान देना होगा.''
There is still a long way to go in this battle against COVID-19. We all got to do our part by staying home to help save lives🙏🇮🇳 #rajputboy #staysafe pic.twitter.com/MlQqrSNsm4
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 14, 2020
Source : News Nation Bureau