पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज से विजय गोयल का इंकार, दुबई में BCCI-PCB की बैठक से पहले आया बयान

विजय गोयल ने कहा, 'बीसीसीआई को सरकार से बात करने के बाद प्रस्ताव देना चाहिए। आतंकवाद और खेल साथ नहीं चल सकते।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज से विजय गोयल का इंकार, दुबई में BCCI-PCB की बैठक से पहले आया बयान

विजय गोयल (फोटो-ANI)

Advertisment

दुबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बैठक के बीच खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देना नहीं छोड़ता तब तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरिज नहीं हो सकती। 

विजय गोयल ने कहा, 'बीसीसीआई को सरकार से बात करने के बाद प्रस्ताव देना चाहिए। आतंकवाद और खेल साथ नहीं चल सकते।'

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच सोमवार को ही दुबई में 2014 में दोनों देशों के बोर्ड के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर हुए समझौते पर एक बैठक होनी है। लेकिन इससे पहले ही विजय गोयल के बयान ने अब इस बैठक महत्ता लगभग खत्म कर दी है।  

वहीं, दूसरी ओर बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सोमवार को कहा कि अगर सरकार की सहमति होती है, तो पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव है। एक समाचार चैनल को दिए बयान में चौधरी ने यह बात कही।

चौधरी ने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सब कुछ सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है।'

उन्होंने कहा, 'सरकार की अनुमति के बगैर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है।'

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: वर्ल्ड नंबर वन एंजेलिक कर्बर हुईं उलटफेर का शिकार, सनसनीखेज हार के बाद बाहर

पिछली बार पाकिस्तान और भारत के बीच दिसम्बर, 2012 में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हुआ था। इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी और दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज और दो टी-20 सीरीज खेली गईं थी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को लेकर अब विनोद कांबली ने किया यह ट्वीट, देखिए आप भी चौंक जाएंगे

हाल में पीसीबी ने बीसीसीआई को 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए किए गए कॉन्ट्रेक्ट को फोलो ना करने को लेकर नोटिस भेजा था।

इस नोटिस में पीसीबी ने लगभग 450 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों को 2014 से 2023 के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए किए गए करार किया गया था। लेकिन तनाव के कारण इस करार को फॉलो नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: आमिर की 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को दी पटखनी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी

(IANS इनपुट के साथ)

HIGHLIGHTS

  • दुबई में सोमवार को बीसीसीआई और पीसीबी की होनी है बैठक
  • बीसीसीआई के द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार पर पीसीबी कर चुका है मुआवजे की मांग
  • चैम्पियंस ट्रॉफी में चार जून को होगा भारत-पाक मुकाबला

Source : News Nation Bureau

Cricket india-pakistan series Vijay Goel
Advertisment
Advertisment
Advertisment