Vijay Hazare Trophy 2018: झारखंड के खिलाफ पवन नेगी ने दिलाई जीत, फाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम

दिल्ली का मजबूत बल्लेबाजी क्रम झारखंड की नपी तुली गेंदबाजी के सामने लगातार विकेट खोता रहा. फॉर्म में चल रहे कप्तान गौतम गंभीर ने 27 रन बनाए तो वहीं नीतिश राणा ने भी 39 रनों का योगदान दिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Vijay Hazare Trophy 2018: झारखंड के खिलाफ पवन नेगी ने दिलाई जीत, फाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम

भारतीय बल्लेबाज पवन नेगी

Advertisment

पवन नेगी की 49 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई नाबाद 39 रनों की संघर्षपूर्ण पारी ने दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा दिया है. दिल्ली ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड को दो विकेट से हरा फाइनल में प्रवेश किया. 20 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में दिल्ली का सामना मुंबई से होगा. 

दिल्ली की जीत में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का भी अहम योगदान रहा. सैनी ने 10 ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और झारखंड को 48.5 ओवरों में 199 रनों पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई. इस लक्ष्य को हासिल करना दिल्ली के लिए आसान नहीं रहा. दिल्ली ने सिर्फ दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने एक समय अपने आठ विकेट 149 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन नेगी ने विकेट पर खड़े रहते हुए सैनी के साथ नौवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. नेगी के साथ सैनी 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

और पढ़ें: World Cup 2019 की तैयारियों को लेकर BCCI का बड़ा कदम, देवधर ट्रॉफी के लिए जारी की खिलाड़ियों की लिस्ट 

दिल्ली का मजबूत बल्लेबाजी क्रम झारखंड की नपी तुली गेंदबाजी के सामने लगातार विकेट खोता रहा. फॉर्म में चल रहे कप्तान गौतम गंभीर ने 27 रन बनाए तो वहीं नीतिश राणा ने भी 39 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले, सैनी और दो विकेट लेने वाले कुलवंत खेजरोलिया ने झारखंड के ऊपरी क्रम को पूरी तरह विफल कर दिया. सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह (36) एक छोर पर खड़े रहे लेकिन कप्तान ईशान किशन (0), शहीम राठौर (5), सौरभ तिवारी (6) कुमार देवव्रत (3) 41 के कुल स्कोर तक ही पवेलियन लौट लिए थे. 

लेकिन विराट सिंह ने 71 गेंदों में 91 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेल झारखंड को संभाला. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. उनको शाहबाज नदीम (29) का भी अच्छा साथ मिला.

और पढ़ें: सट्टेबाजी पर दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं भारतीय: ICC अधिकारी

सैनी के अलावा कुलवंत और प्रशांसू विजयरन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. 

Source : IANS

Cricket Jharkhand Vijay Hazare Trophy Navdeep Saini pawan negi benghaluru
Advertisment
Advertisment
Advertisment