Vijay Hazare Trophy 2018: दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल

उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन, 71 गेंदों पर शतक, 101 गेंदों पर 150 रन और 132 गेंदों पर अपना दोहरा शतक बनाया. वह उत्तराखंड की पारी के 47वें ओवर में आउट हुए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Vijay Hazare Trophy 2018: दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल

उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल

Advertisment

उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 27 वर्षीय कौशल ने यहां प्लेट ग्रुप मैच में शनिवार को सिक्किम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने मात्र 135 गेंदों पर 202 रनों की पारी खेली. कौशल ने अपनी रिकॉर्ड पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाए. 

उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन, 71 गेंदों पर शतक, 101 गेंदों पर 150 रन और 132 गेंदों पर अपना दोहरा शतक बनाया. वह उत्तराखंड की पारी के 47वें ओवर में आउट हुए. 

विजय हजारे ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले, अजिंक्य रहाणे ने 2007-08 में पुणे में मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी.

और पढ़ें: IndvsWI: भारत ने वेस्टइंडीज को हरा लगाया जीत का शतक, कोहली ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड 

कौशल ने विनीत सक्सेना (100) के साथ पहले विकेट के लिए 296 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जो भारत में लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले, शिखर धवन और आकाश चोपड़ा ने 2007-08 में दिल्ली के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 277 रन की नाबाद साझेदारी की थी. 

टूर्नामेंट में कौशल का यह तीसरा शतक है. उन्होंने इससे पहले पुड्डुचेरी के खिलाफ 101 और मिजोरम के खिलाफ 118 रन बनाए थे. उनके सात मैचो में अब 467 रन हो गए हैं. 

और पढ़ें: Youth Olympics 2018: पदक के लिए भारत की नजरें मेहुली, मनु, सौरभ पर, इतिहास रचने उतरेगा भारत 

कौशल की इस ऐतिहासिक दोहरी शतकीय पारी की बदौलत उत्तराखंड ने 50 ओवर में दो विकेट पर 366 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर सिक्किम को 50 ओवर में छह विकेट पर 167 रन पर रोककर 199 रन से मैच जीत लिया. 

Source : IANS

Vijay Hazare Trophy First Double Century Karanveer Kaushal Uttarakhand vs Sikkim
Advertisment
Advertisment
Advertisment