Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र (Saurashtra) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. यह दूसरा बार है जब सौराष्ट्र की टीम ने विजय हजारे का खिताब अपने नाम किया है. महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के शतक पर सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) का शतक भारी पड़ा. इस हार के साथ महाराष्ट्र का पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए 108 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
ऐसा रहा मुताबला
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के खोकर 248 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा महाराष्ट्र का कोई खिलाड़ी टिक नहीं पाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अजीम काजी 37 और नौशाद शेख 31 रन बनाए. वहीं सौराष्ट्र के गेंदबाज चिराग जानी ने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: दिल्ली का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, ऋषभ पंत की कुर्सी जानी तय!
249 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया. टीम के लिए शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हारविक देसाई ने 50 रन और ऑलराउंडर चिराग जानी ने 30 बनाकर टीम को जीत दिलाने में मदद की.
WHAT. A. WIN! 🙌 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 2, 2022
Those celebrations! 👏 👏
The @JUnadkat-led Saurashtra beat the spirited Maharashtra side to bag the #VijayHazareTrophy title 🏆
Scorecard 👉 https://t.co/CGhKsFzC4g #Final | #SAUvMAH | @mastercardindia | @saucricket pic.twitter.com/2aPwxHkcPD
बता दें कि सौराष्ट्र ने 14 साल बाद फिर से खिताब पर कब्जा किया है. सौराष्ट्र ने साल 2007-08 में विजय हजारे ट्रॉफी जीता था. विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार तमिलनाडु ने अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के अगले सीजन में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलेंगे मैच, जानें क्या है नया नियम