/newsnation/media/media_files/2025/06/09/RfKG3BOHHUlbNtxEBoja.jpg)
Vijay Mallya SPORTS NEWS IN HINDI Photograph: (Social media)
Vijay Mallya: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपनी पहली ट्रॉफी जीती. तभी से आरसीबी के पुराने मालिक भगोड़े विजय माल्या चर्चा में आ गए हैं और हाल ही में एक फेमस यूट्यूबर ने उनका इंटरव्यू लिया, जिसमें माल्या ने कई अहम खुलासे किए. इसी दौरान उन्होंने अपनी पुरानी F1 टीम का जिक्र भी किया और बताया कि उसका नाम उन्होंने माल्या फॉर्मूला क्यों नहीं रखा था.
विजय माल्या ने F1 फॉर्मूला टीम को लेकर कही ये बात
2007 में स्पाइकर F1 टीम को एक्वायर करने के बाद फोर्स इंडिया के को-फाउंडर रहे विजय माल्या ने फॉर्मूला वन में इंडियन फ्लैग लगाने के उद्देश्य के चलते उसका नाम फोर्स इंडिया रखा था.
फेमस यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू के दौरान विजय माल्या ने कहा, 'ये मेरे लिए एक सपना था कि F1 में मेरी एक टीम हो, तो जब मुझे ये मौका मिला, तो मैंने इसे लिया. फिर मैंने टीम का नाम फोर्स इंडिया रखा... मैं आसानी से इसका नाम माल्या फॉर्मूला रख सकता था. जैसे विलियम्स फॉर्मूला... लेकिन मुझे उसपर इंडियन फ्लैग चाहिए था. मैं चाहता था कि पूरी दुनिया ये जाने की इस टीम की जड़ें इंडिया से हैं. इसलिए मैंने इसका नाम फोर्स इंडिया रखा.' बता दें, माल्या अब F1 टीम के मालिक नहीं हैं.
.@TheVijayMallya on why he named his Formula 1 team “Force India”.
— Desi Racing Co (@DesiRacingco) June 6, 2025
Video Credit: Raj Shamani#indiansinmotorsport#VijayMallya#Formula1#ForceIndiapic.twitter.com/rpaaxq2PMC
विजय माल्या RCB के भी थे मालिक
'किंग ऑफ गुड टाइम्स' के नाम से मशहूर विजय माल्या भारत के कारोबारी पन्नों में जितने मशहूर थे, उतने ही मशहूर वह पेज 3 पार्टीज में भी थे. लेकिन, IDBI बैंक से जुड़े कथित 900 करोड़ के लोन डिफॉल्ट और भी कई मामलों के सामने आने के बाद उनका अच्छा वक्त हाथ से निकलने लगा. 2016 में जब भारतीय एजेंसियों ने उन पर शिकंजा कसा, तो माल्या बिना किसी की जानकारी के यूनाइटेड किंगडम भाग गए थे और तभी से वह वहीं पर हैं.
ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड कपल ने खरीदा RCB के पुराने मालिक विजय माल्या का बंगला, 73 करोड़ थी कीमत
ये भी पढ़ें: 'RCB अगर ऐसा करती तो भगदड़ नहीं होती', स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे पर आया Sunil Gavaskar का बयान