टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली ने आज ही के दिन यानी 29 जनवरी को भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था. इस पल को याद करते हुए पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक फोटो पोस्ट की और एक भावुक संदेश लिखा है. इस फोटो में वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ है. कांबली ने लिखा है कि वो इस दिन को कभी नहीं भूल सकते हैं. क्योंकि इस दिन उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया था.
बता दें कि विनोद कांबली ने 29 जनवरी 1993 कोलकाता के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. भारत की पहली पारी में कंबली ने 16 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 18 रनों पर वो नाबाद थे. पहली पारी में अजहरुद्दीन ने शतक लगाया था जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: टेस्ट क्रिकेट में धोनी से आगे निकल सकते हैं विराट कोहली, जानिए खास रिकॉर्ड
विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट खेले हैं जिसमें 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए. इस दौरान कांबली ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट से लंबा विनोद कांबली का वनडे करियर रहा है. कांबली ने 104 वनडे में 2477 रन बनाए जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. विनोद कांबली ने आखिरी टेस्ट भारत के लिए 1995 में खेला जबकि वनडे मैच 2000 में खेला था.
Source : Sports Desk