क्रिकेट की दुनिया में अपना अलग मुकाम बना चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को 29 साल के हो जाएंगे। कोहली अपना 29वां जन्मदिन राजकोट में मनाएंगे। दरअसल, शनिवार को उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच राजकोट में ही खेलना है।
वैसे, खास बात ये भी है कि कोहली ने पिछले साल भी अपना जन्मदिन राजकोट में ही मनाया था। विराट कोहली के 29वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं, उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें, जिसे शायद आप भी नहीं जानते होगें।
1. पिता के निधन के बावजूद नहीं छोड़ा मैच: विराट कोहली 2006 में रणजी ट्रॉफी के एक खास टेस्ट मैच में कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे थे। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया। अगले दिन उनका अंतिम संस्कार था। टीम के कोच चेतन चौहान ने उन्हें घर जाने को कहा लेकिन कोहली ने कहा कि वह टीम के साथ रहेंगे। उन्होंने अगले दिन बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए थे। इसके बाद कोहली अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए गए।
2. फैशनेबल कोहली: एक अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन 'GQ' पुरुषों के फैशन से संबंधित है। इस मैगजीन ने साल 2012 में विराट कोहली को 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले पुरुषों में शामिल किया था।
3. कारो के शौकिन हैं कोहली: महेंद्र सिंह धोनी जहां बाइक्स के शौकिन हैं वहीं, विराट कोहली को कारों का बहुत शौक है। कोहली अपने खाली समय में कार की सवारी करने का मजा लेते हैं। उनके पास ऑडी कार के दो मॉडल है जिनमें से एक की कीमत 1 करोड़ 87 लाख और दूसरी की 2 करोड़ 97 लाख है।
4. कमाई के मामले में अव्वल कोहली: कमाई के मामले में कोहली की बात की जाए तो वह दुनिया के कई बड़े खेल सितारों से कहीं आगे हैं। हाल में आई फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में उन्हें वर्ल्ड का सातवां 'मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड' बताया गया था। इस मामले में वह अर्जेंटिना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से भी आगे थे। कोहली की सलाना कमाई 1.45 करोड़ डॉलर की से ज्यादा है।
5. गरीबों की संस्था चलाते हैं कोहली: विराट कोहली गरीब बच्चों के लिए एक संस्था भी चलाते है। इस संस्था का नाम 'विराट कोहली फाउंडेशन' है।
6. कोहली का ये है दूसरा नाम: विराट कोहली का निक नेम 'चीकू' है जो कि यह नाम उनके कोच चेतन चौहान ने दिया था।
7. टैटू के शौकीनः विराट कोहली कुछ भारतीय क्रिकेटरों में से एक है, जो टैटू रखते है। विराट को टैटू बहुत पसंद हैं और उनके हर टैटू का कुछ न कुछ मतलब है। कोहली के बाएं हाथ पर बने ऊपर की ओर इस टैटू का नाम जापानी समुरई वरियर है। ये जापान के वरियर थे, जो अपनी ज़िंदगी अनुशासन, सम्मान, ईमानदारी से जीते थे। विराट भी इसे पूरी तरह से फॉलो करते हैं।
और पढ़ेंः IND VS NZ 2nd T-20: विराट कोहली को सीरीज जीतकर बर्थडे का तोहफा देगी टीम इंडिया!
Source : News Nation Bureau