अब तक देश छोड़कर जानें की सलाह देते हुए बीजेपी नेताओं को देखा होगा, लेकिन इस श्रेणी में एक नाम और जुड़ गया है वो नाम है भारतीय कप्तान विराट कोहली का. कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कोहली मोबाइल में देखकर पढ़ते दिख रहे हैं. उन्हें एक फैन ने लिखा- वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है. मुझे इन भारतीयों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलते देखने में अधिक पसंद आता है.
इस पर विराट कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए. जाकर कही और रहना चाहिए. आप हमारे देश में रहकर अन्य देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं? आप मुझे पसंद नहीं करते, कोई बात नहीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर कहीं और की चीज़ें पसंद करनी चाहिए. अपनी प्राथमिकताएं तय कीजिए.'
Is #Kohli asking his non-Indian fans to leave their country and come to India🤔🤔.. Or to sort their priorities? #WTF pic.twitter.com/tRAX4QbuZI
— H (@Hramblings) November 6, 2018
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कुछ फैन को पसंद नहीं आई है और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. अशरफ़ नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है, 'विराट कोहली कहते हैं कि जो विदेशी खिलाड़ियों को देखना पसंद करते हैं उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए. लेकिन उन्होंने ख़ुद इटली नाम के देश में शादी की और विदेशी ब्रैंड्स का प्रचार कर रहे हैं.'
Irony is
Virat Kohli stated that according to him those who like watching foreign players shouldn't live in India.But he married in a country called Italy and endorsing foreign brands like @Audi @PUMA @TISSOT @pepsi
Fake nationalism.#ViratKohli
— MoAshraf (@Ashraf_afridi10) November 7, 2018
वहीं एक ट्विटर हैंडल से विराट कोहली का 10 साल का पुराना वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वो पसंदीदा क्रिकेटर हर्शल गिब्स को बता रहे हैं, यूजर ने लिखा है कि विराट को भारत छोड़ देना चाहिए.
I’m @imVkohli and my favourite cricketer is Harsal Gibs! <2008>
I’m #ViratKohli and i want you to Leave India if you don’t like indian batsmen <2018> pic.twitter.com/OX6i18r9OG
— Irony Of India (@IronyOfIndia_) November 7, 2018
मोहम्मद इब्राहिम नाम के एक यूजर ने लिखा कोई भी किसी को सपोर्ट कर सकता है. कोहली को ऐसा जवाब नहीं देना चाहिए था.
और पढ़ें : एक ओवर में बन गए 43 रन, जानें कहां बना यह क्रिकेट का रिकॉर्ड
बता दें कि आए दिन आप बीजेपी नेताओं को मुसलमानों को देश छोड़कर जाने की सलाह देते पढ़ते हैं. नवंबर महीने में बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा था, ‘मुसलमान को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया तो उन्हें देश में रहने की क्या आवश्यकता थी?’
Source : News Nation Bureau