Advertisment

100 मिलियन फॉलोअर्स में 23वें नंबर पर विराट कोहली, देखिए पूरी लिस्ट

विराट कोहली अब इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं

author-image
Ankit Pramod
New Update
Virat 100

विराट कोहली( Photo Credit : twitter.com/ICC )

Advertisment

Virat kohli 100 million: विराट कोहली अब इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली देश के पहले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. विराट कोहली ने धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, एक्टर्स प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में 23 वे नंबर पर हैं इससे पहले तीन खिलाड़ी है और जो 100 मिलियन क्लब में शामिल है. यहां हम आपको उन सभी 23 लोगों की जानकारी देने वाले हैं जो इस क्लब में शामिल है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

पहले नंबर पर इंस्टाग्राम है जिसके 387 मिलियन फॉलोअर्स हैं, दूसरे नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 266, यूएस के म्यूजिशियन-एक्टर एरियाना ग्रांडे 224, द रॉक डवेन जॉनसन 220 एक्टर और रेसलर, काइल जैनेर 2018 टीवी पर्सनेलिटी, सैलिना गोम्ज 213, किम कारदाशिन 213, लियोनल मेसी 187 फुटबॉलर, बेयोन्से 167, जस्टिन बीबर 164, नेशनल जियोग्राफिक 154, कैनडाल डैनर 153, टायलर शिफ्ट 148, नेमार 147 फुटबॉलर, जैनिफर लोपेज 144, नाइक 136, होले कारदाशिन 131, निकी मिनाज 130, माइले सायरस 124, कैटी पैरी 113, कॉर्टिनी कारदाशिन 112, केविन हार्ट 105 और 23वें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है जिनके 100 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स का कैंप 11 मार्च से, MS Dhoni भी होंगे शामिल

विराट कोहली ने कई कीर्तिमान क्रिकेट में बनाए हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में विराट का बल्ला नहीं चला है. विराट कोहली ने साल 2019 के बाद से पांच मैच खेले और ये उनका अहमदाबाद में उनका छठा मुकाबला था. अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में 27 रनों पर आउट हो थे. वहीं चेन्नई में खेली गई चार पारियों में उन्होंने 11,72,0 और 62 रन बनाए थे. साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने शतक लगाया था. विराट कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ वो भारत की ओर से डेब्यू पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. हालांकि उसके बाद विराट कोहली ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला लेकिन वो शतक नहीं लगा पाए साथ ही सेंचुरी के करीब ही नहीं पहुंचे.

Source : Sports Desk

Virat Kohli ICC
Advertisment
Advertisment
Advertisment