Virat Kohli IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत (India) ने 16 रन से जीत हासिल की. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 की बढ़त ले ली और सीरीज पर कब्जा किया. भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को अपने घर में टी20 सीरीज में मात दी है. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने अपना 'विराट दिल' दिखाकर कुछ ऐसा किया कि देश को उनपर गर्व हो रहा है.
दरअसल, भारतीय टीम के 20वें ओवर के दौरान विराट कोहली 49 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन स्ट्राइक दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के पास थी. कार्तिक आते ही शॉट लगाने लगे. जब पारी की 20वें ओवर की आखिरी दो ही गेंद बाकी थी तो कार्तिक ने कोहली से स्ट्राइक लेने के लिए पूछा ताकि वह अपना 50 रन पूरा कर सके. लेकिन कोहली ने स्ट्राइक लेने से मना कर दिया, क्योंकि कार्तिक इस वक्त बड़े शॉट लगा रहे थे. अगले ही गेंद पर कार्तिक ने छक्का जड़ दिया. इस तरह कार्तिक ने पारी के आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे. विराट कोहली 49 रनों पर नाबाद रहे और उनका अर्धशतक पूरा नहीं हो पाया.
In addition to the run fest, a special moment as we sign off from Guwahati. ☺️#TeamIndia | #INDvSA | @imVkohli | @DineshKarthik pic.twitter.com/SwNGX57Qkc
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
यह भी पढ़ें: Indonesia Football Tragedy: बंद दरवाजे के अंदर कराहती जिंदगी, फुटबॉल मैदान बना मौत का स्टेडियम
इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने पुराने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट के अनुसार 237 रन बनाया. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) ने 28 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 22 गेंदों पर 61 रन जड़े. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना सकी. अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी दमदार पारी टीम की जीत नहीं दिला पाई.
Source : Sports Desk