Virat Kohli Vs Pakistan In World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम 15 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीनों के के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड 2022 में हुआ था, तब विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था. इस मुकाबले में कोहली की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था.
विराट कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मुकाबला खेला गया था. टीम इंडिया शुरुआत में ही अपना 4 विकेट गंवा चुकी थी. तब कोहली ने पारी का संभाला और आगे बढ़ाया. कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: 'मेंटल हेल्थ...' गांगुली ने बताया टीम इंडिया क्यों नहीं जीत पा रही ICC ट्रॉफी
इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने कई और शानदार पारियां खेली हैं. टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में कोहली का पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर डाले है तो काफी बेहतरीन है. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पिछले पांच मैचों की बात करें तो कोहली ने हर पारी में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है. कोहली के इन आंकड़ों को देख उम्मीद जताई जा सकती है कि वर्ल्ड कप (2023) एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोलेगा.
पाकिस्तान के खिलाफ सभी वर्ल्ड कप में विराट कोहली की पिछली पांच पारियां
पाकिस्तान के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप में- 107 रन.
पाकिस्तान के खिलाफ 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में- 55* रन.
पाकिस्तान के खिलाफ 2019 के वर्ल्ड कप में- 77 रन.
पाकिस्तान के खिलाफ 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में- 57 रन.
पाकिस्तान के खिलाफ 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में- 82* रन.
भारत में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023
बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. भारतीय टीम 10 साल के आईसीसी सूखे को खत्म करना चाहेगी. बता दें कि भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था.