भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) केवल इसलिए ही नहीं जाने जाते कि वे रन बनाते हैं या फिर शानदार कप्तानी करते हैं, बल्कि इसलिए भी जाने जाते हैं क्योंकि जब भी जरूरत पड़ती है, तब वे बाहर आते हैं और हर तरह से मदद करते हैं. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी कदमताल करती हुई दिखाई देती हैं. अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फिर बड़ी रकम दान कर दी है.
यह भी पढ़ें : सुरेश रैना और इरफान पठान ने BCCI से कर दी ऐसी मांग, क्या मिलेगी परमीशन
मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिस कल्याण के लिए पांच - पांच लाख रुपये का योगदान दिया है. परमबीर सिंह ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए पांच-पांच लाख रुपये योगदान करने के लिए शुक्रिया. आपका योगदान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मुंबई पुलिस की मदद करेगा. इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए प्रधानमंत्री ‘केयर्स’ कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था, लेकिन इस राशि का खुलासा नहीं किया था.
यह भी पढ़ें : सफेद दाढ़ी वाले धोनी, फोटो सही है या किसी ने फोटोशॉप किया
विराट और अनुष्का ने इससे पहले प्रधानमंत्री केयर्स फंड में भी मदद दी थी. इसके अलावा कोहली ने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथी अब्राहम डिविलियर्स के साथ मिलकर अपनी कुछ खेल सामग्री नीलाम करने का फैसला किया था.
(Agency input)
Source : Sports Desk