Advertisment

किस क्लास तक पढ़े हैं रोहित और विराट ? जानकर डिग्री के पीछे भागना छोड़ देंगे आप

Virat Kohli and Rohit Sharma Education : क्या आप जानते हैं दुनियाभर में युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किस क्लास तक पढ़ाई की है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli and Rohit Sharma Education

Virat Kohli and Rohit Sharma Education( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli and Rohit Sharma Education : एज्युकेशन और सक्सेस कहने को एक-दूसरे के पूरक हैं. बचपन से पेरेंट्स बच्चों को कहते हैं कि बड़ा आदमी बनना है, तो अच्छे से पढ़ाई करो... लेकिन दुनियाभर में तमाम सफल लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने काफी कम पढ़ाई की है, मगर दौलत-शौहरत सब हासिल की. इस लिस्ट में कई भारतीय क्रिकेटर्स शामिल हैं, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. तो आइए आज आपको बताते हैं ये दोनों क्रिकेट किस क्लास तक पढ़े हैं...

किस क्लास तक पढ़े हैं विराट कोहली?

भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने गेम के लिए पहचान बनाने वाले विराट कोहली ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. मगर, भले ही उन्होंने पढ़ाई नहीं की, मगर क्रिकेट में उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की और आज उसी का नतीजा है कि वह उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचने का सपना लगभग हर कोई देखता है. मिली जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली ने 12वीं तक की पढ़ाई और क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग दिल्ली से ही ली. वह 9वीं तक विशाल भारती पब्लिक स्कूल से, 12वीं तक पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से पढ़े. विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए कोहली ने उस समय पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया था

रोहित शर्मा ने कब छोड़ा स्कूल?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी विराट कोहली की तरह 12वीं क्लास तक पढ़े हैं. जी हां, उन्होंने कॉलेज नहीं किया और सारा फोकस क्रिकेट पर लगाया. मगर, भले ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ी, मगर क्रिकेट के खेल में सब कुछ हासिल किया. हिटमैन ने मुंबई के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज और आवर लेडी ऑफ वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की है. क्रिकेट को पूरा समय देने के लिए उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने का फैसला ले लिया. (इस आर्टिकल में इस्तेमाल की गई सभी इनफॉर्मेशन इंटरनेट पर मौजूद जानकारी से ली गई है.)

ये भी पढ़ें : किस क्लास तक पढ़ें हैं MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या? सच जानकर चौक जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : RCB से सालाना 15 करोड़ लेने वाले विराट कोहली की पहली IPL सैलरी जानते हैं आप?

Source : Sports Desk

Team India Virat Kohli Rohit Sharma Education virat kohli education rohit sharma ne kis class tak padhai ki virat kohli ne kis class tak padhai ki cricketers education
Advertisment
Advertisment