टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खेल की दुनिया के सबसे ज्यादा पापुलर खिलाड़ी हैं. यह बात वैसे तो सभी जानते ही हैं, लेकिन अब आंकड़े भी इसी बात पर मोहर लगा रहे हैं. इस साल जनवरी से लेकर जून तक कप्तान विराट कोहली हर महीने औसतन 16.2 लाख बार ऑनलाइन सर्च किए गए. वहीं टीम इंडिया (Team India) को हर महीने औसतन 2.4 लाख बार ऑनलाइन सर्च किया गया है. यानी इन आंकड़ों को अगर माने तो विराट कोहली टीम इंडिया से करीब आठ गुना ज्यादा पापुलर हैं. इतना ही नहीं, विराट कोहली के जो आंकड़े आप देख रहे हैं, उनका अंदाजा तो आपको पहले से रहा होगा, लेकिन अब हम आपको एक ऐसा आंकड़ा और एक खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को पुरुष टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों से ज्यादा सर्च किया गया है. इससे आप स्मृति मंधाना की मशहूरियत के बारे में भी जान सकते हैं.
यह भी पढ़ें ः 15 अगस्त के बाद फिर से दिखेगा एमएस धोनी का जलवा, जानें कब और कहां
दरअसल एसईएम रश नाम की संस्था ने एक सर्वे किया है, इसमें ये सारे आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, जो आपकी सोच को तो पुख्ता कर ही रहे होंगे, साथ ही कुछ आंकड़े चौंका भी रहे होंगे. सर्वे में खुलासा हुआ है कि जनवरी से लेकर जून 2020 तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 96 लाख बार ऑनलाइन सर्च किए गए हैं. विराट कोहली ऑनलाइन सर्च होने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी कुछ कम मशहूर नहीं हैं. ऑनलाइन सर्च होने वाले टॉप 10 शख्सियों के बारे में बात करें तो उसमें रोहित शर्मा, एमएस धोनी, जॉर्ज मैके, जोश रिचर्ड्स, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर, क्रिस मैथ्यूज और श्रेयस अय्यर का नाम इसमें शामिल है. यानी टॉप 10 में सबसे ज्यादा क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं और उसमें भी भारतीय क्रिकेट के सितारे. जनवरी से जून तक की ही बात करें तो रोहित शर्मा 9.7 लाख, एमएस धोनी 9.4 लाख, जार्ज मैके 9.1 लाख, जोश रिचर्ड्स 7.1 लाख, हार्दिक पांड्या 6.7 लाख, सचिन तेंदुलकर 5.4 लाख, क्रिस मैथ्यूज 4.1 लाख और श्रेयस अय्यर 3.4 लाख बार ऑनलाइन सर्च किए गए हैं.
यह भी पढ़ें ः IPL 2021 में भी टीमें नहीं बदल पाएंगी अपने खिलाड़ी, जानें क्यों
इसके अलावा अगर क्रिकेट टीमों की बात करें तो इसमें भी टीम इंडिया ने बाजी मार ली है. टीम इंडिया को 2.4 लाख बार ऑनलाइन सर्च किया गया है. इसके बाद इंग्लैंड का नंबर है. इंग्लैंड .66 लाख, ऑस्ट्रेलिया .33 लाख, वेस्टइंडीज .29 लाख, पाकिस्तान .23 लाख बार सर्च किया गया है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका .16 लाख, बांग्लादेश .12 लाख, न्यूजीलैंड .12 लाख, श्रीलंका .09 लाख, आयरलैंड .09 लाख, अफगानिस्तान .05 लाख और जिम्बाब्वे .03 लाख बार सर्च की गई हैं. ये आंकड़े औसतन हर महीने के हैं.
इसके बाद अब बात करते हैं भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार स्मृति मंधाना की. स्मृति मंधाना ने सर्चिंग के मामले में टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर रहे युवराज सिंह और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है. सर्वे में बताया गया है कि स्मृति मंधाना ने आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा पेरी को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां स्मृति मंधाना 12वें नंबर पर हैं, वहीं ऐलिसा पेरी 20वें नंबर पर हैं.
Source : Sports Desk