Virat Kohli Anushka Sharma Net Worth : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक पावर कपल हैं. उनकी जोड़ी को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. विराट-अनुष्का दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के महारथी हैं. जहां, अनुष्का बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, वहीं विराट वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम हैं. ऐसे में फैंस के जहन में ये सवाल आना तय है कि दोनों में से किसकी कमाई अधिक है? नेट वर्थ के मामले में कौन आगे है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको इनके बारे में बताते हैं...
अनुष्का से नेट वर्थ में आगे हैं विराट
भारतीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में विराट कोहली के नाम की धाक है. उनकी नेट वर्थ की बात करें, तो ताजा अपडेट के अनुसार, विराट कोहली की नेट वर्थ 1050 करोड़ के करीब है. वहीं विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी हिरोइनों में गिनती होती है. स्टॉक्स ग्रो के अनुसार, एक्ट्रेस की नेट वर्थ 255 करोड़ रुपए हैं. अब यदि इस कपल की नेट वर्थ की तुलना करें, तो विराट, अनुष्का से काफी आगे हैं. बताते चलें, मौजूदा समय में विराट दुनिया के सबसे क्रिकेटर हैं.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली के एक घर की कीमत 80 करोड़, नेट वर्थ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
कमाई में भी विराट आगे
विराट कोहली की कमाई के कई जरिए हैं. सैलरी की बात करें, तो उन्हें BCCI से 7 करोड़ और IPL फ्रेंचाइजी RCB से 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इसके अलावा विराट अपने एक प्रमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके अलावा स्टार्टअप्स, इंवेस्टमेंट्स, एंडॉर्समेंट, एडवरटाइजमेंट के जरिए भी विराट मोटी कमाई करते हैं. वहीं अनुष्का शर्मा एक फिल्म को करने के लिए 12 से 16 करोड़ रुपए लेती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह लगभग 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं और मौजूदा समय में वह लगभग 10 ब्रांड्स को एंडॉर्स कर रही हैं.