Team India 200th T20I Match : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारत के लिए ऐतिहासिक भी होने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया अपना 200वां टी20 मैच खेलने उतरेगी. सिर्फ पाकिस्तान ने भारत से अधिक टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान ने अब तक कुल 223 टी20 मैच खेला है. भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अब तक बल्लेबाजी में सिर्फ 1 खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिला है और वह विराट कोहली हैं.
विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन का किए हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 52.74 का रहा है जो अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट
विराट कोहली ने अब तक भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक अर्धशतक और 50 से अधिक रन बनाए हैं. यहीं नहीं टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भी विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 37 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोहली ने नहीं खेला एक भी टी20 मैच
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से Virat Kohli ने अब तक भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय सेलेक्टर्स T20 World Cup 2024 के लिए युवा खिलाड़ियों की टीम तैयार कर रहे हैं. यही वजह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 में आराम दे दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Team India Records: भारतीय बल्लेबाजों के ये तीन रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए