जो काम कपिल देव, गावस्कर, गांगुली, धोनी नहीं कर पाए, वो काम विराट कोहली ने कर दिखाया

ऑस्ट्रेलिया में मिली ये अमूल्य जीत टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
जो काम कपिल देव, गावस्कर, गांगुली, धोनी नहीं कर पाए, वो काम विराट कोहली ने कर दिखाया

image: ICC

Advertisment

लगातार हो रही बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसी के साथ भारत ने 72 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पहली एशियाई टीम बन गई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों को हराकर टेस्ट सीरीज जीती है.

ऑस्ट्रेलिया में मिली ये अमूल्य जीत टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सी.के. नायडू, लाला अमरनाथ, विजय हजारे, मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और कई खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है, लेकिन किसी भी कप्तान ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुआ. लेकिन विराट कोहली ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ इतिहास बना दिया, जिसे आने वाली कई पीढ़ियां जिंदगी भर याद रखेंगी.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी टीम का हिस्सा बनने पर इतना अधिक गर्व नहीं हुआ, जितना इस टीम का हिस्सा होने पर हो रहा है. ये एक कप्तान को अच्छा बनाते हैं.

Rishabh Pant Virat Kohli live-score live-cricket-score ind-vs-aus ind-v-aus Cricket Cheteshwar pujara india vs australia India vs Australia Live Score Man Of The Series man of the match IND vs AUS FULL SCORE Australia vs India 2018-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment