लगातार हो रही बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसी के साथ भारत ने 72 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पहली एशियाई टीम बन गई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों को हराकर टेस्ट सीरीज जीती है.
Q: "Is this your best achievement?"
— ICC (@ICC) January 7, 2019
Kohli: "By far. It has to be at the top of the pile!"
Absolute #scenes in Sydney, where the Indian team are celebrating winning a Test series in Australia for the first time! #AUSvIND pic.twitter.com/THu44fDRo3
ऑस्ट्रेलिया में मिली ये अमूल्य जीत टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सी.के. नायडू, लाला अमरनाथ, विजय हजारे, मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और कई खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है, लेकिन किसी भी कप्तान ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुआ. लेकिन विराट कोहली ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ इतिहास बना दिया, जिसे आने वाली कई पीढ़ियां जिंदगी भर याद रखेंगी.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी टीम का हिस्सा बनने पर इतना अधिक गर्व नहीं हुआ, जितना इस टीम का हिस्सा होने पर हो रहा है. ये एक कप्तान को अच्छा बनाते हैं.