दुनिया के सबसे खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुके विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में उतरते ही उन्होंने 100 टेस्ट मैच क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया. ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली 12वें भारतीय खिलाड़ी बने. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है. जिन्होंने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद 'द वॉल' के नाम से मशहूर मिस्टर परफेक्शनिस्ट राहुल द्रविड़ का नाम है. द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 165 टेस्ट मैच खेले हैं. पूरी दुनिया में वो शिव नारायण चंद्रपॉल के साथ छठें नंबर पर मौजूद हैं. वो मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच भी हैं.
100 टेस्ट मैच क्लब में सिर्फ एक आल राउंडर
भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) का भी नाम है. इनमें से सिर्फ कपिल देव पूरी तरह से आल राउंडर के तौर पर खेले. इस लिस्ट में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे धाकड़ स्पिनर्स के नाम हैं, तो इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज का भी. इस लिस्ट में शामिल होने से मोहम्मद अजहरुद्दीन चूक गए हैं, जिनके नाम 99 टेस्ट मैच है. मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद उनका करियर असमय ही खत्म हो गया था.
100 टेस्ट मैच क्लब में बल्लेबाजों का जलवा
इस खास क्लब में बल्लेबाजों का दबदबा है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली सभी बल्लेबाज हैं. हालांकि सचिन तेंदुलकर स्पिन गेंदबाजी कर विकेट झटकते रहे हैं, तो सौरव गांगुली अपनी मीडियम पेस गेदबाजी से विकेट पाते रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग भी स्पिन गेंदबाजी करते रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली
- लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम
- राहुल द्रविड़ दूसरे, लक्ष्मण तीसरे स्थान पर