India vs West Indies 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. वहीं इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. बता दें कि विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी ने ये कारनामा किया है.
तोड़ दिया इंजमाम-उल-हक का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के लिए 499 इंटरनेशनल मैच खेले थे. वही विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. इंजमाम-उल-हक ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं विराट कोहली ने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन कोहली अब इंजमाम-उल-हक से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, BCCI ने बताई वजह
सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
महेला जयवर्धने- 652 मैच
कुमार संगाकारा- 594 मैच
सनथ जयसूर्या- 586 मैच
रिकी पोंटिंग- 560 मैच
महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच
शाहिद अफरीदी- 524 मैच
जैक कैलिस- 519 मैच
राहुल द्रविड़- 509 मैच
विराट कोहली- 500 मैच
अब तक 499 इंटरनेशनल मैचों में ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं. कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 499 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 25461 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में विराट के बल्ले से कुल 75 शतक निकले हैं. जबकि 8 इंटरनेशनल विकेट भी उनके नाम है.