Virat Kohli : अफगानिस्तान के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी-20 फॉर्मेट में वापसी हो रही है. जी हां, विराट और रोहित पिछले 15 महीनों से इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थे. लेकिन, अब वह एक बार फिर फटाफट क्रिकेट में नजर आएंगे. भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच मोहाली में खेला जाने वाला है. इस मैच में 36 रन बनाते ही कोहली इतिहास रच देंगे. तो आइए आपको उनके महारिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...
36 रन बनाते ही इतिहास रचेंगे Virat Kohli
Virat Kohli ने पिछला T20I मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था, जो टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था. इसके बाद से ही वह इस फॉर्मेट से दूर थे. मगर, अब लगभग 15 महीनों बाद वह टी-20 क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं. वैसे तो Virat Kohli जब भी मैदान पर उतरते हैं, अक्सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते ही हैं. अब यदि मोहाली में अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में 36 रन बनाने में सफल होते हैं, तो इतिहास रच देंगे. दरअसल, अब तक कोहली ने टी20 में 11,965 रन बनाए हैं. यानि 36 रन बनाते ही उनके 12 हजार टी-20 रन पूरे हो जाएंगे. इसी के साथ वह 12 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. वहीं, ओवरऑल वह ये कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे.
नंबर-1 पर हैं क्रिस गेल
टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम पर है. हम यहां टी-20 इंटरनेशनल नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट की बात कर रहे हैं, जिसमें दुनियाभर में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट के रन भी शामिल हैं. टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिस गेल ने अब तक 14562 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 12,993 रन बनाए और तीसरे नंबर पर कैरेबियाई क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड का नाम है. पोलार्ड ने 12,390 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित-विराट की वापसी से नाखुश पूर्व क्रिकेटर, कहा- 'मुझे तो लगा था टीम इंडिया आगे बढ़ गई, लेकिन...'
Source : Sports Desk