IND vs ENG ODI Series: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. पिछले ढाई साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है. अपने बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली अब ग्रोइन इंज्युरी के शिकार हो गए हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है. अगर विराट कोहली फिट रहते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच खेलते हैं तो वह एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. और इस रिकॉर्ड के साथ अपना आत्मविश्वास भी हासिल कर सकते हैं. पिछले ढाई साल से रन के लिए तरस रहे विराट कोहली को इस रिकॉर्ड के लिए किसी शतक की जरूरत नहीं है. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों में 101 रन बना देते हैं तो वह एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
कोहली के पास द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
दरअसल, ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के जमीं पर भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का है. यह रिकॉर्ड अभी पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी के सरजमी पर 20 वनडे मैचों 648 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 छक्का लगाते ही इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे Rohit Sharma
इस लिस्ट में कोहली आठवें नंबर पर हैं. कोहली ने अबतक 14 मैचों में 548 रन बनाए हैं. कोहली राहुल द्रविड़ से 100 रन पीछे हैं. अगर वह 101 रन बना लेते हैं तो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.
इंग्लैंड की जमीन पर भारत-इंग्लैंड के बीच टॉप स्कोरर
राहुल द्रविड़ - 20 मैच, 648 रन
सचिन तेंदुलकर - 17 मैच, 639 रन
एमएस धोनी - 21 मैच, 613 रन
इयान बेल - 15 मैच, 594 रन
सौरव गांगुली - 16 मैच, 565 रन
विराट कोहली- 14 मैच, 548 रन
हालांकि विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में चोटिल हो गए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला आज (12 जुलाई) ओवल में खेला जाएगा.