भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड तोड़ सकते हैं। सहवाग का मानना है कि कोहली के पास अभी 10 साल और हैं, इस कारण वह आसानी से तेंदुलकर को पीछे कर सकते हैं।
सहवाग ने शनिवार को कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि भविष्य में एक और सचिन होगा। लेकिन विराट कोहली ने मानसिकता को बदल दिया है। मुझे लगता है कि विराट सचिन के रिकार्डस को पीछे छोड़ सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'विराट अभी सिर्फ 28 साल के हैं और उनके पास अभी 10 साल बाकी है। मुझे लगता है कि वह कुछ और बड़े रिकार्डस बनाएंगे और तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।'
कोहली ने वनडे में अभी तक 30 शतक लगाए हैं और वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस सूची में पहला स्थान तेंदुलकर का है, जिनके नाम 49 शतक हैं।
और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले से पहले बोले कोहली, शतक लगाने के लिए नहीं टीम को जिताने के लिए खेलता हूं
कोहली ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर कहा था, 'महान बल्लेबाज (सचिन तेंदुलकर) थोड़ा आगे हैं। वहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगेगी। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं सिर्फ टीम के बारे में सोच रहा हूं। अगर मैं नाबाद 90 रन बनाता हूं और टीम जीत जाती है तो यह मेरे लिए काफी है।'
सहवाग ने कहा कि वह अपना नाम बदलकर 'गॉड' सचिन तेंदुलकर रखना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, 'अगर मैं कर सकता हूं तो मैं अपना नाम बदल कर सचिन तेंदुलकर रखना चाहूंगा। उनके नाम कई रिकार्ड हैं। मैं उनके बराबर भी नहीं हूं। उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। कौन इस विश्व में भगवान नहीं बनना चाहता।'
लंबे समय तक तेंदुलकर के सलामी जोड़ीदार रहे सहवाग ने कहा कि वह हमेशा से सचिन से जलते हैं। 1989 से 2013 तक भारत के लिए खेलने वाले सचिन को विश्व का संपूर्ण बल्लेबाज माना जाता है। वह क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
और पढें: कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु फाइनल में, फिर होगा जापान की ओकुहारा से सामना
HIGHLIGHTS
- कोहली वनडे क्रिकेट में 30 शतक लगाकर विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
- विराट अभी सिर्फ 28 साल के हैं और उनके पास अभी 10 साल बाकी है: सहवाग
Source : IANS