Virat Kohli Century : विराट कोहली के बारे में एक समय कहा जा रहा था कि वह शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट ने साल 2009 में 24 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ 107 रन जड़कर पहला शतक लगाया था. इसके बाद शतकों पर शतक जड़ते गए. साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 107 रन जड़कर उन्होंने अपना पहला शतक लगाया था. इसके बाद धड़ाधड़ शतक लगाने लगे. बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 22 नवंबर 2019 को उनके बल्ले से आखिरी शतक निकला था. इसके बाद से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. जब विराट ने अभी तक का आखिरी शतक जड़ा था तब क्रिकेट खेलने वाले वर्तमान खिलाड़ियों में कोई भी शतक के मामले में उनकी बराबरी पर नहीं था लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने उनकी बराबरी कर ली. दोनों के शतक बराबर होने पर यह सवाल खड़ा हो रहा था कि अब कौन आगे निकलेगा लेकिन फिर स्मिथ भी आउट ऑफ फॉर्म हो गए. इसके बाद जो रूट धड़ाधड़ शतक बनाकर दोनों से आगे निकल गए.
इसे भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd T20: नई टीम के साथ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, कोहली पर होगी नजरें
अब आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. टेस्ट में वह 145 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टीव स्मिथ ने लगभग डेढ़ साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया है. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक है. इसके साथ ही स्मिथ ने जो रूट, हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. यहीं नहीं स्मिथ ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. स्मिथ के शतक के बाद अब यह सवाल विराट कोहली के प्रशंसकों के सामने खड़ा हो गया है कि क्या कोहली भी स्मिथ की तरह जल्द ही तिहरा अंक बनाएंगे.