विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट की दुनिया में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है जबकि वो एक रिकॉर्ड मेकर और ब्रेकर भी है. अब विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये कारनामा उन्होंने अपने करियर को 251वें वनडे में किया. इसी रिकॉर्ड के साथ विराट कोहली ने कई सारे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली और अपना वनडे में 60 अर्धशतक पूरा किया
ये भी पढ़ें: 990 वनडे में भारत के लिए खेलने वाले 11वें लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बने टी नटराजन
विराट कोहली ने 12 हजार रन 242 पारियों में पूरे किए जबकि महान सचिन तेंदुलकर ने 300, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 314, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 336, श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 379 और महेला जयवर्धने ने 399 पारियों में ये कारनामा किया.
इसके अलाव विराट कोहली भारत के लिए 250वां मैच खेलने वाले 8वें बल्लेबाज बने थे जबकि सबसे तेज क्रिकेट में 22 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. बता दें कि विराट कोहली एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 10 हजार, 11, 12, 13, 14, 15 हजार के अलावा 16 से 22 हजार तक सबसे तेज रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 2 हजार भी पूरे कर लिए थे. इस लिस्ट में वे भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए.
Source : Sports Desk