भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान 6,000 रन पूरे कर लिए। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 6,000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि 70 टेस्ट मैचों की 119 पारी में 54 के ज्यादा औसत से हासिल की है। विराट कोहली ने इस मैच के दौरान छठा रन बनाते ही 6000 रनों का आंकड़ा छू लिया। कोहली के इस सफर में 23 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली से तेज सुनील गावस्कर ने मात्र 117 पारियों में 6,000 रन पूरे किए थे।
कप्तान विराट कोहली ने 6000 रन पूरे करते ही सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। 6000 रन पूरे करने के लिए सचिन ने 120, सहवाग ने 121 और द्रविड ने 125 पारियां खेली थी।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6,000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का है। ब्रैडमैन ने यह उपलब्धि सिर्फ 68 पारियों में हासिल की थी। इसके बाद दूर-दूर तक कोई बल्लेबाज नहीं आया।
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से तेज 6000 रन पूरा करने वालों में 111 पारियों में वेस्टइंडीज के जीएस सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, 114 पारियों में इंग्लैंड के वैली हैमंड, 116 पारियों में इंग्लैंड के लेन हट्टन और केन बेरिंगटन और श्रीलंका के कुमार संगाकारा और 117 पारियों में भारत के सुनील गावस्कर हैं।
और पढ़ें : India vs England: इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 250 विकेट, बन गया यह रिकॉर्ड
विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके विराट कोहली ने लगातार अपनी रन बनाने की क्षमता से नए रिकॉर्ड स्थापित करते जा रहे हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में अब तक 6 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।
Source : News Nation Bureau