Most Retweeted Tweet : भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ी, मैदान पर खेलते वक्त जितने एक्टिव रहते हैं, उतने ही एक्टिव सोशल मीडिया (Social Media) पर भी रहते हैं. खेल जगह की कई बड़ी हस्तियां फेसबुक (FaceBook), ट्वीटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. इसमें क्रिकेट की दुनिया के स्टार खिलाड़ी बाजी मारते हुए दिखते हैं. किसी साथी खिलाड़ी का जन्मदिन हो गया फिर कोई खास मौका. क्रिकेटर उन्हें बधाई देने का मौका निकाल ही लेते हैं. वहीं कुछ ट्वीट तो ऐसे वायरल होते हैं कि पूरे साल में सबसे ज्यादा रीट्वीट करने वाले बन जाते हैं. ऐसा ही एक ट्वीट अब सामने आया है. जो इस साल में अब तक सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया है. दरअसल यह ट्वीट था ही एक ऐसे खास मौके का और इसे ट्वीट करने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli tweet) हैं.
Happy birthday mahi bhai @msdhoni. Very few people understand the meaning of trust and respect and I'm glad to have had the friendship I have with you for so many years. You've been a big brother to all of us and as I said before, you will always be my captain 🙂 pic.twitter.com/Wxsf5fvH2m
— Virat Kohli (@imVkohli) July 7, 2019
यह भी पढ़ें ः महेंद्र सिंह धोनी पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले अगर वे खेलना चाहें तो किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए
साल का सबसे ज्यादा रीट़्वीट किया जाने वाला ट्वीट भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बन गया है और यह ट्वीटर सात जुलाई को किया गया था, जिस दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन (Mahendra Singh Dhoni birthday) होता है. कप्तान कोहली ने सात जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, इसमें विराट कोहली ने लिखा था, (Happy birthday mahi bhai @msdhoni. Very few people understand the meaning of trust and respect and I'm glad to have had the friendship I have with you for so many years. You've been a big brother to all of us and as I said before, you will always be my captain) जन्मदिन मुबारक हो माही भाई. बहुत कम लोग विश्वास और सम्मान का अर्थ समझते हैं. मुझे खुशी है कि मैंने इतने साल तक आपसे दोस्ती की. आप हमेशा हम सभी के बड़े भाई रहेंगे और जैसा कि मैंने पहले कहा आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे. कप्तान कोहली का यह ट्वीट जैसे ही सामने आया, उनके फैंन ने इसे हाथों हाथ लिया. विराट कोहली के इस ट्वीट को करीब 47 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है. वहीं करीब चार लाख 14 हजार लोगों ने इस पसंद किया है. यही नहीं करीब साढ़े आठ लाख लोगों ने इस पर अपनी टिप्पणी भी दी है.
In the world of sports, this Tweet from @imVkohli stole people's hearts 😍becoming the most Retweeted sports-related Tweet https://t.co/lW2FdqYzj7
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
यह भी पढ़ें ः वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए शिखर धवन की जगह लेगा यह खिलाड़ी
दरअसल अब साल 2019 का अंत करीब आ रहा है. अब करीब 20 ही दिन इस साल में बचे हैं. इससे पहले की साल खत्म हो, ट्वीटर इंडिया की ओर से साल के सबसे ज्यादा पसंद किए गए और रीट्वीट किए गए ट्वीट की एक सूची जारी की गई है, इसमें विराट कोहली के इस ट्वीट का पता चला. केवल इतना ही नहीं, कप्तान विराट कोहली इस साल ट्वीटर पर एक्टिव रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों में नंबर वन पर हैं. यहां भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली के बाद दूसरे ही नंबर पर काबिज हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने साल भर में महज छह ही ट्वीट किए हैं, लेकिन इसके बाद भी वे दो पर बने हुए हैं. यहां भी हिटमैन रोहित शर्मा विराट कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं और वे तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उसके बाद मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग हैं. यह भी अद्भुत संयोग ही कहा जाएगा कि जो क्रिकेटर मैदान पर अपने बल्ले से धूम मचाते रहे हैं, वे ही ट्वीटर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टॉप 5 में सभी बड़े क्रिकेट ही अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
These Twitter handles hit sixes in 2019 🏏#ThisHappened2019 pic.twitter.com/iUJauLoo7X
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
Source : News Nation Bureau