Virat Kohli against Pakistan 183 Runs: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कंगारू टीम के ही खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. अमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में कोहली ने 186 रनों की शतकीय पारी खेली. टेस्ट में तीन साल बाद उनके बल्ले से शतक निकला. वह पुराने लय में बैटिंग कर रहे हैं. आज हम आपको विराट कोहली के उस पारी के बारे में बताएंगे जो उन्होंने आज के ही दिन साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी.
कोहली की बड़ी पारी से 6 विकेट से जीता था भारत
विराट कोहली ने आज के ही दिन 11 साल पहले यानि कि साल 2012 में वनडे में मैच पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पांचवां मैच मीरपुर में 18 मार्च साल 2012 को खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली ने वनडे मैचों की सबसे बड़ी पारी खेलतक पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.
पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जड़ा था शतक
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने छह विकेट खोकर 329 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी. दूसरे सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली. यूनिस खान ने 52 रन बनाए थे. उमरान अकमल ने 28 रनों की पारी खेली थी. इस तरह से पाकिस्तान 300 से भी ज्यादा का स्कोर करने में सफल हुई.
टीम इंडिया की अच्छी नहीं हुई थी शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बिना खाता खेले दूसरी ही गेंद पर हफीज का शिकार होकर पवेलियन लौट गए. स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन बने ही टीम इंडिया का एक विकेट गिर गया. दूसरे सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. टीम इंडिया का दूसरा विकेट 133 रनों के स्कोर पर गिर गया. शुरुआती दो विकेट लेने के बाद पाकिस्तान जीत का जश्न मनाने लगी थी. लेकिन पाकिस्तान की टीम को क्या पता था कि युवा कोहली के विराट पारी का तूफान आने वाला है.
कोहली ने खेली थी वनडे की विराट पारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. देखते ही देखते कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी हो गए. उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए 183 रनों की वनडे की सबसे बड़ी पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने जिस अंदाज में ये पारी खेली थी. किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को भनक नहीं था कि अब विराट कोहली नाम का तूफान आएगा और लगभग जीते हुए मैच का परिणाम बदल देगा. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की यह 11वीं सेंचुरी थी.
रोहित शर्मा ने दिया था कोहली का साथ
रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का साथ दिया था. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ मिलकर 172 रनों की बड़ा साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में पांच चौके और एक छक्के लगाए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की बड़ी साझेदारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हराकर चित कर दिया था.