Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक वह 8 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं और भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. विराट ने 5 नवंबर को ईडेन-गार्डेन्स के मैदान पर शतक लगाकर इतिहास रचा. उन्होंने अपनी सेंचुरी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इसके बाद से चारों तरफ कोहली के आंकड़ों की ही चर्चा है. लेकिन, आइए हम आपको विराट कोहली की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक अहम जानकारी देते हैं और बताते हैं कि विराट फोन पर सबसे ज्यादा बात किससे करते हैं...
Virat Kohli इनसे करते हैं सबसे ज्यादा बात
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम की धूम मची हुई है, क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली इस बार भारत को वर्ल्ड कप जिताकर ही सांस लेंगे. अब अगर आपसे कोई ये पूछे कि विराट कोहली फोन पर सबसे अधिक बात किससे करते हैं? इसके जवाब में आपका जवाब होगा अनुष्का शर्मा या फिर उनकी मां... क्योंकि वह फैमिली मैन हैं और जब अपने परिवार के साथ नहीं होते हैं, तो उन्हें फोन पर टाइम देते होंगे. मगर, एक और शख्स है, जिससे कोहली काफी बातें करते हैं. वो कोई और नहीं बल्कि उनके बचपन के कोच राजकुमार वर्मा हैं. विराट से जब पूछा गया था कि वह फोन पर सबसे अधिक बात किससे करते हैं? इसपर उन्होंने कहा था कि, 'माई मॉम, अनुष्का और मेरे कोच.'
ये भी पढ़ें : Virat Kohli क्यों पहनते हैं '18' नंबर की जर्सी? वजह है उनके दिल के काफी करीब
कोच को हमेशा क्रेडिट देते हैं विराट
विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के काफी करीब हैं. आपको बता दें, राजकुमार शर्मा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने साल 1998 में वेस्ट दिल्ली में अपनी एकेडमी की शुरुआत की थी और आज भी वह अपनी एकेडमी में बच्चों को क्रिकेट सिखाते हैं. विराट कोहली भी उनकी एकेडमी में सीखने आते थे. याद हो, IPL के एक मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मिलने पहुंचे थे. अपने गुरु को देखते ही विराट ने सबसे पहले उनके पैर छूकर आशिर्वाद लिया था.
Source : Sports Desk