कोहली की इस 'विराट' गलती ने टेस्ट मैंचों में डुबोई नईया!

INDvsWI 2022 :  भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है. सीरीज में भारत दो मैच जीतकर अजय बढ़त बना चुका है और आज चाहेगा इस मैच को अपने नाम करके वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ ही कर दिया जाए.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
virat kohli doing this mistake in test cricket in all time

virat kohli doing this mistake in test cricket in all time( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

INDvsWI 2022 :  भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है. सीरीज में भारत दो मैच जीतकर अजय बढ़त बना चुका है और आज चाहेगा इस मैच को अपने नाम करके वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ ही कर दिया जाए. इस काम में मदद वो तीन खिलाड़ी करेंगे जो कि टीम इंडिया के धुरंधर माने जाते हैं. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे से पहले इंग्लैंड से मैच लड़ कर आई थी जहां पर उसने सभी प्रारूप यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में इंग्लैंड की टीम को मात दी थी. यानी टीम इंडिया की तैयारी टी20 कप के लिए अच्छी मानी जाएगी. आज बात करते हैं कि वनडे मैचों के साथ आखिर विराट कोहली के बल्ले को टेस्ट मैचों में क्या हुआ है. जो रुट भी विराट से आगे ही निकलते जा रहे हैं. 

दरअसल पिछले 5 साल के टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने भारतीयों से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं. 2017 से इंग्लैंड ने 62 तो भारत की टीम ने सिर्फ 48 मैच खेले हैं. यानी टीम इंडिया के मुकाबले इंग्लैंड ने 19 मैच ज्यादा खेले हैं. इस मैच में कोहली फिर से फ्लॉप साबित हुए. कोहली ने पहली पारी में 11 तो दूसरी में 20 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के जो रूट शानदार खेल दिखा रहे हैं.  अगर दोनों के पांच सालों के टेस्ट मैच की बात करें तो जो रूट ने 61 वहीं विराट ने 42 मैच खेले हैं. इससे पता चलता है कि विराट कोहली पहले की तुलना में टेस्ट मैच कम खेल रहे हैं. अब जब आप टेस्ट मैच खेलोगे नहीं तो प्रदर्शन कैसे करोगे, ये सीधा सवाल है.

लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट ने ऐसी प्लानिंग बनाई है जो कि उनके फ्यूचर के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है और उम्मीद कर रहे हैं कि जिंबाब्वे का दौरा भले ही छोटा हो लेकिन उनके फॉर्म के हिसाब से यह दौरा बहुत जरूरी है. विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो साल 2022 में उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 220 रन बनाए हैं वहीं 8 वनडे मैचों में 175 रन बनाए हैं. साथ में 4 T20 मैच खेले हैं और 81 रन बनाए हैं. विराट ने ये काम नहीं किया गया तो यकीन मानिए समस्या बहुत ज्यादा बड़ी हो जाएगी और विराट के करियर पर भी सवाल ही निशान खड़े हो जाएंगे.

India vs West Indies India vs west indies t20 series ind vs wi india vs west indies series india vs west indies odi India vs india vs west indies t20i BCCI on India vs West Indies series india vs west indies update india vs west indies florida t20 matches
Advertisment
Advertisment
Advertisment