Kohli ने शतक जड़कर हासिल की 'Virat' उपलब्धि, कोई नहीं कर पाया ऐसा

टीम इंडिया (Team India) के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इस साल का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 2023 का पहला शतक लगाकर बता दिया है कि वह पुरानी लय में वापस आ गए हैं...

author-image
Satyam Dubey
New Update
Virat Kohli Century

Virat Kohli Century ( Photo Credit : Twitter- @ICC)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इस साल का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 2023 का पहला शतक लगाकर बता दिया है कि वह पुरानी लय में वापस आ गए हैं. इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने गुवाहाटी (Guwahati) में पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. जिसका लाभ उनको पहले वनडे मुकाबले (ODI Matches) में भी मिला. आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने कौन सी उपलब्धि अपने नाम की. 

खास उपलब्धि की अपने नाम 

किंग कोहली (King Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 87 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला. वनडे में यह उनका 45वां शतक है. जबकि ओवरऑल इंटरनेशनल मुकाबले की बात करें तो ये उनका 73वां शतक है. इसी के साथ विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12500 रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए. उन्होंने वनडे के 257 पारियों में ये कारनामा अपने नाम किया है. विराट कोहली वनडे में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: किंग कोहली ने शतक के साथ की साल की शुरुआत, अब वर्ल्ड कप पक्का!

श्रीलंका के खिलाफ बोलता है उनका बल्ला

विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे क्रिकेट पर नजर डालें तो उन्होंने 266 एकदिवसीय मुकाबला खेला है. 257 पारियों में उनके बल्ले से 57.72 की औसत से 12584 रन निकले हैं. विराट कोहली के नाम वनडे में 64 अर्धशतक और 45 शतक दर्ज हो गया है. एकदिवसीय मुकाबलों में उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो वनडे में उनका 183 रन सर्वाधिक स्कोर रहा है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट के मास्टर हैं. जब भी वह लय में होते हैं, तो किसी भी गेंदबाज की जमकर खबर लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, अब नहीं खेलेंगे T20?

वर्ल्ड कप में कोहली से उम्मीदें

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल की शुरुआत जिस लय में की है, अगर यही लय बरकरार रह गया तो उम्मीद है कि पूरे साल उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी. खास बात यह है कि टीम इंडिया अपने घर में अक्टूबर से वर्ल्ड कप खेलेगी. जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. फैंस की उम्मीदें विराट कोहली से सबसे ज्यादा है. अब देखना है कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली का यही लय बरकरार रह पाता है कि नहीं. अगर उनका यही लय बरकरार रह गया तो टीम इंडिया विश्व विजेता बनने की प्रबल दावेदार हो जाएगी.  

Virat Kohli virat kohli century virat kohli big achievement virat kohli big achievement in odi Virat Kohli 1st Century in 2023 Virat Kohli Century in 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment