भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़े फुटबाल फैन हैं और उनके पसंदीदा फुटबाल खिलाड़ी हैं-क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo). विराट कोहली (Virat Kohli) ने माना कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें खुद भी उनसे प्ररेणा मिलती है. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह पुर्तगाली स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से प्रेरणा लेते हैं जिन्होंने अपने बेमिसाल अनुशासन से अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की तुलना में अधिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ने फिटनेस के मामले में नये मानदंड कायम किये हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलने फ्लोरिडा पहुंचे विराट कोहली (Virat Kohli) ने ‘फीफा डाट काम’ से कहा ,' मेरे लिये क्रिस्टियानो सबसे ऊपर है. उसकी प्रतिबद्धता और अनुशासन लाजवाब है. आप हर मैच में देख सकते हैं. मैं हर उस क्लब का समर्थन करता हूं , जिसके लिये वह खेलता है. वह मुझे प्रेरित करता है.'
और पढ़ें: IND vs WI: फ्लोरिडा में बड़ा इतिहास रचने उतरेंगे रोहित शर्मा, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड
लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) बनाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की कभी खत्म नहीं होने वाली बहस में शामिल होते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि बार्सीलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की तुलना में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का कैरियर ग्राफ बेहतर रहा है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा ,' मेरे हिसाब से क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अधिक चुनौतियों का सामना किया है और उनमें सफल रहा है. वह अधिक मुकम्मिल खिलाड़ी है और लोगों को प्रेरित करता है. बहुत लोग ऐसा नहीं कर पाते. वह कप्तान भी है और मैं इस बात का कायल हूं. उसका आत्मविश्वास गजब का है.'
भारतीय कप्तान ने कहा कि बचपन में वह ब्राजील के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), रोनाल्डिन्हो, जर्मन गोलकीपर ओलिवर कान, लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi), क्रोएशिया के लुका मोडरिच और स्पेन के आंद्रियास इनिएस्ता और जावी के प्रशंसक थे. विराट कोहली (Virat Kohli) की पसंदीदा फुटबाल यादों में 1998 और 2002 विश्व कप हैं.
और पढ़ें: T20 विश्व कप की तैयारी को लेकर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी विराट सेना, जानें कितनी मजबूत
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा ,' ब्राजील को इन दोनों टूर्नामेंटों में देखना अद्भुत था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के कौशल से मैं दंग रह गया. वह महानतम खिलाड़ियों में से है.'
भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री की तारीफ करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेगा.
और पढ़ें: World Cup सेमीफाइनल को लेकर संजय बांगर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- धोनी को 7वें नंबर....
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा ,' हम बहुत पीछे नहीं है. पिछले तीन चार साल में हमारी फुटबाल में काफी सुधार आया है. नयी प्रतिभाये सामने आ रही है और सुनील छेत्री बखूबी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह विश्व कप खेलने का हकदार है. टीम को उसके लिये क्वालीफाई करना चाहिये. वह चैम्पियन है और शानदार इंसान भी.'
Source : News Nation Bureau