टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. कभी अपने खेल के लिए, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के बीच उनकी बात होती ही रहती है. विराट की फैन फॉलोइंग इतनी है की वह भारत में ही नहीं विदेशों में भी जहां खेलते हैं, वहां उनके फैंस सपोर्ट करने पहुंच जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी विराट का जलवा है. अब एक ताजा जानकारी सामने आई है की विराट मई महीने में भारत के सबसे अधिक पॉप्यूलर स्पोर्ट्सपर्सनल रहे. आपको बताते हैं लिस्ट में किसका-किसका नाम है...
MS Dhoni से आगे Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) की नेट वर्थ इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने 1050 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. विराट अपने खेल के साथ-साथ अपनी एंडॉर्समेंट, एडवरटाइजमेंट को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. Ormax Media के हवाले से खबर आई है की विराट मई महीने में भारत के सबसे पॉप्युलर स्पोर्ट्स पर्सन रहे हैं. जी हां, इस लिस्ट में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं. वहीं टॉप-5 की बात करें, तो इसमें रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम भी शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में सिर्फ एक फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम है. इसी से पता चलता है की भारत में क्रिकेट का कितना क्रेज है.
1)विराट कोहली
2) एमएस धोनी
3) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
4)रोहित शर्मा
5)सचिन तेंदुलकर
अब वेस्टइंडीज दौेर पर एक्शन में लौटेंगे विराट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल खत्म होने के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी छुट्टियों पर हैं. कोई लंदन में फैमिली के साथ वैकेशन इंज्वॉय कर रहा है, तो वहीं कोई वृंदावन में दर्शन करने पहुंच रहा है. अब भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट वेस्टइंडीज दौरे पर ही है. जिसका आगाज 12 जुलाई से होने वाला है. इस दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत करेगी.