Advertisment

विराट कोहली अविश्वस्नीय हैं, वे सारे रिकार्ड तोड़ देंगे, जानिए किसने कही यह बात

स्मिथ ने कहा कि वह अपने नियमित ट्रेनिंग कार्यक्रम से ज्यादा छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करते, लेकिन वह अपनी लेग स्पिन को जरूर परख सकते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
विराट कोहली अविश्वस्नीय हैं, वे सारे रिकार्ड तोड़ देंगे, जानिए किसने कही यह बात

स्टीव स्मिथ Stevie Smith( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

बैन के बाद लौटकर अपने बल्ले से रन बरसाने वाले आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Stevie Smith) अपने घर में एक और आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) खेलने को तैयार हैं. आस्ट्रेलिया को इसी साल T20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) की मेजबानी करनी है और यह 2015 के बाद दूसरी बार होगा जब आस्ट्रेलिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. स्‍टीव स्मिथ इस विश्व कप को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका मानना है कि आईपीएल (IPL 2020) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ उनका खेलना विश्व कप की तैयारियों के लिए उन्हें काफी मदद करेगा. स्‍टीव स्मिथ ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में चार दिन के टेस्ट मैचों को लेकर चल रही चर्चा, भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के उनके समर्थन में आने, इंडियन प्रीमियर लीग और टिम पेन की कप्तानी पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें ः इस खिलाड़ी ने जताई उम्‍मीद, T20 विश्व कप फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

पिछले कुछ वर्षो में अपनी बल्लेबाजी का दबदबा दिखाने वाले स्‍टीव स्मिथ के शॉर्टर फॉर्मेट में आंकड़ों में निश्चित तौर पर सुधार की गुंजाइश दिखती है. लेकिन आस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान T20 विश्व कप में जाने से पहले अपनी स्टाइल में बदलाव करने के बजाए लगातार खेल कर सुधार करना चाहता है. उन्होंने कहा, कोई खास ट्रेनिंग नहीं है, लेकिन मैं ज्यादा से ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं और सही लय हासिल करना चाहता हूं, मुझे लगता है कि खेल के लिए यह मेरे लिए बहुत अहम चीज है. मैं विश्व कप का हिस्सा होना पसंद करूंगा, यह हमारे घर में है. मैंने यहां 2015 में वनडे विश्व कप खेला था और वो मेरे करियर के शानदार छह सप्ताह रहे थे, मैंने हर एक पल का लुत्फ उठाया था. इसलिए घर में एक और विश्व कप खेलना पसंद करूंगा.

यह भी पढ़ें ः प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले पहले मोटरस्पोर्ट्स खिलाड़ी बने यश

उनसे जब पूछा गया कि आईपीएल विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से एक सही मंच होगा तो क्या वह राजस्थान से खेलते हुए कुछ नई चीजें करना चाहेंगे? स्मिथ ने कहा कि वह अपने नियमित ट्रेनिंग कार्यक्रम से ज्यादा छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करते, लेकिन वह अपनी लेग स्पिन को जरूर परख सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं ज्यादा कुछ अलग करना नहीं चाहता. मैं नहीं जानता, शायद गेंदबाजी में कुछ करूं, लेकिन यह फिर मेरी बल्लेबाजी के समय में से समय लेगी. यह मुश्किल है, लेकिन इंतजार कीजिए देखते हैं. स्‍टीव स्मिथ से बात विराट कोहली पर चर्चा किए बिना पूरी नहीं हो सकती. ऐसा प्रतीत होता है कि यह दोनों एक साथ आगे जाएंगे और सभी रिकार्ड अपने बीच में बांट लेंगे. स्मिथ की महानता हालांकि उनकी इंसानियत में है. जब बात तुलना से आगे बड़ी तो उन्होंने बताया कि कोहली कितने शानदार बल्लेबाज और कप्तान हैं.

यह भी पढ़ें ः विराट कोहली के बाद अब रवि शास्‍त्री का भी इशारा, ऋषभ पंत का पत्‍ता होगा साफ

उन्होंने कहा, हां, वह शानदार हैं. उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूप में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि हम उन्हें सारे रिकाडर्स तोड़ते हुए देखेंगे. उन्होंने अभी भी कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं और आने वाले दिनों में मैं उन्हें कई और रिकाडर्स तोड़ते हुए देख सकता हूं. उनके पास रनों की भूख है. उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह रुकें, यह अच्छा होगा. उन्होंने कहा, एक कप्तान के तौर पर उन्होंने भारत को टेस्ट में नंबर-1 बना दिया है. और जो मैं देख सकता हूं कि उन्होंने टीम के लिए अच्छे पैमाने तय किए हैं. वह फिटनेस को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है और अविश्वस्नीय तरीके से टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
2019 विश्व कप में जब प्रशंसक स्मिथ का मजाक उड़ा रहे थे तब कोहली ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें ः IND VS NZ : न्‍यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या के नाम पर तो विचार ही नहीं हुआ

स्मिथ से जब कोहली के इस कदम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, विश्व कप में विराट ने जो किया वो बेहद शानदार था. यह शानदार कदम था जिसकी तारीफ की जानी चाहिए. इसके लिए कोहली को आईसीसी ने 'स्प्रिट ऑफ क्रिकेट' का पुरस्कार दिया है. ऐसी चर्चाएं भी हैं कि भविष्य में स्मिथ एक बार फिर आस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन इस बल्लेबाज के लिए पेन ही कप्तान हैं, ऐसा कप्तान जो शानदार काम कर रहा है. उन्होंने कहा, टिम पेन शानदार काम कर रहे हैं. उन्होंने शानदारी तरीके से टीम की कप्तानी की है. जाहिर सी बात है, लगभग 20 साल बाद इंग्लैंड में जाकर एशेज बचाना बेहतरीन प्रयास था. उन्होंने टीम की कप्तानी बेहतरीन तरीके से की है. आईसीसी 2023 टेस्ट चैम्पियनशिप से चार दिन के टेस्ट मैच लाने पर विचार कर रही है. स्मिथ इस मामले में पारंपरिक दिखाई पड़ते हैं और वह टेस्ट को यथा स्थिति में बनाए रखने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, मैं पांच दिन के टेस्ट मैच को लेकर सहज हूं. मुझे पांच दिन के टेस्ट मैच की चुनौती अच्छी लगती है. जाहिर सी बात है कि चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर काफी चर्चा हैं, लेकिन मेरा निजी मत है कि मुझे पांच दिन का टेस्ट मैच पसंद है.

Source : IANS

Virat Kohli steve-smith virat kohli vs steve smith ICC T20 World Cup 2020 Vivo Ipl 2020
Advertisment
Advertisment