Advertisment

IND vs WI : विराट कोहली ने रवि शास्त्री को छोड़ा पीछे, तोड़ा उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

India vs West Indies : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने 36 रन बनाते ही एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
विराट कोहली ने रवि शास्त्री को छोड़ा पीछे, तोड़ा उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने रवि शास्त्री को छोड़ा पीछे, तोड़ा उनका ये बड़ा रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli, IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले जा रहे डोमिनिका टेस्ट का दूसरे दिन भी भारत ने अपना दबदबा कायम रखा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं. इसके साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के पहले पारी 150 रनों के जवाब में 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस वक्त यशस्वी जयसवाल 350 गेंदों पर 143 रन और विराट कोहली 96 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 72 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. वहीं इस मैच के दूसरे दिन कोहली कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. उन्होंने इस मामले में रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया. 

Advertisment

कोहली ने रवि शास्त्री को छोड़ पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली इस समय 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी खेल रवि शास्त्री के इस बड़े रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है. दरअसल अब विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ रवि शास्त्री से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज  के खिलाफ अपना 858 रन पूरे किए. जबकि शास्त्री के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 847 रन है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर टॉप पर हैं. उन्होंने 27 मैचों में 13 शतक की मदद से 2749 रन बनाए हैं. अगर आज (14 जुलाई को) मैच के तीसरे दिन कोहली 13 रन और बना लेते हैं, तो वह चंदू बोर्डे को भी पीछे कर देंगे. बोर्डे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में 870 रन बनाए हैं.  

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: 81 गेंदों पर कोहली के बल्ले से आई पहली बाउंड्री तो इस तरह किया सेलिब्रेट Watch

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाना वाले 5वें खिलाड़ी बने कोहली

डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने टेस्ट में अपना 8504 रन पूरे किए. इसी के साथ वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में वीरेन्द्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन दर्ज है. वह टेस्ट इतिहास के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जबकि राहुल द्रविड़ 13265 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: रोहित ने शतक लगाकर बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में की स्टीव स्मिथ की बराबरी

ravi shastri Virat Kohli Stats Ind Vs Wi भारत बनाम वेस्टइंडीज Rohit Sharma विराट कोहली रिकार्ड Virat Kohli In Test Virat Kohli Yashasvi Jaiswal Virat kohli record
Advertisment