Advertisment

Virat Kohli Record: पहले ही दिन कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड, बस सचिन से हैं पीछे!

Virat Kohli Record: पहले ही दिन कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
virat kohli makes history in ind vs wi 2nd test match on first day

virat kohli makes history in ind vs wi 2nd test match on first day( Photo Credit : Twitter)

Virat Kohli Record: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल दूसरे टेस्ट का पहला मुकबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत करते हुए एक बार फिर से वेस्टइंडीज को विकटों के लिए तरसा दिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि दोनो ही शतक नहीं लगा सके. अर्धशतक बनाकर ही आउट हो गए. रोहित के बल्ले से 80 और जायसावल के के बल्ले से 57 रन निकले. हालांकि अभी कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. और शतक के नजदीक जाते जा रहे हैं. कोहली अभी 87 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं. लेकिन कल ही कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. अब बस ये किंग सचिन से ही पीछे है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एशिया कप ही नहीं पहले भी पाकिस्तान से छिन चुका है ये बड़ा टूर्नामेंट, ICC ने लगाया था बैन

25,500 का जादुई आंकड़ा किया अपने नाम

हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो जुड़ा है रनों से. इंटरनेशनल क्रिकेट में 25500 का आंकड़ा पार करने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे आगे भारत के सचिन हैं जिनके नाम 34357 रन मौजूद हैं. वहीं ओवरऑल की बात करें तो कोहली का नंबर पांचवां आता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में इंजमाम-उल-हक को पछाड़ा

इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन
  • 2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन
  • 3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन
  • 4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन
  • 5. विराट कोहली (भारत) - 25,548 रन 
  • 6. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन 
  • 7. राहुल द्रविड़ (भारत) - 24208 रन 
Advertisment

उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली ऐसे ही एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जाएं. हालांकि कहा जा रहा है कि कोहली अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. पर अगर फिटनेस या फिर फॉर्म की बात करें तो कोहली सभी से आगे हैं. 

international cricket west indies Sachin tendulkar 2nd indian 25500 runs 2nd Test Virat Kohli
Advertisment
Advertisment