Advertisment

Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने मांगा ब्रेक, अहम मुकाबला करेंगे मिस!

Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के पहले बैच के साथ अमेरिका के लिए रवाना नहीं हुए हैं. ऐसे में अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि वह ब्रेक पर हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
virat kohli news

virat kohli news ( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 5 जून से अभियान की शुरुआत करेगी. लेकिन, इससे पहले 1 जून को टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को टीम इंडिया का पहला बैच अमेरिका के लिए रवाना हो गया है. हालांकि, विराट कोहली ने BCCI से ब्रेक मांगा है और वह फिलहाल भारत में अपने परिवार के साथ हैं. 

Advertisment

कब अमेरिका जाएंगे विराट कोहली?

कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया का पहला बैच अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है. बीती रात वीडियो सामने आई थी, जिसमें रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज सहित कई खिलाड़ी दिखे थे. जो शनिवार को पहले बैच का हिस्सा रहते हुए अमेरिका चले गए. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से विराट कोहली को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने BCCI से ब्रेक मांगा है और बोर्ड ने उनकी इस रिक्वेस्ट को मान लिया. नतीजन, वह 1 जून को बांग्लादेश के साथ होने वाले प्रैक्टिस मैच को मिस कर सकते हैं. 

एक अधिकारी ने कोहली को लेकर बताया, 'कोहली ने हमें पहले ही जानकारी दे दी थी कि वह देर से टीम में शामिल होंगे. यही वजह है कि BCCI ने उनकी वीजा नियुक्ति को बाद की तारीख के लिए रखा है. वह 30 मई की सुबह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर सकते हैं. बीसीसीआई उनके अनुरोध पर सहमत हो गया है.'

Advertisment

सैमसन और रिंकू पर भी है अपडेट

विराट कोहली के अलावा रिंकू सिंह भी देरी से रवाना होंगे, क्योंकि वह आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं, जो 26 मई यानि आज फाइनल खेलने वाली है. वहीं, संजू सैमसन ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि उन्हें दुबई में कुछ निजी काम है, जिसके चलते वह देरी से अमेरिका जाएंगे. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि 30 मई को टीम इंडिया का दूसरा दल अमेरिका के लिए उड़ान भर सकता है.

टीम इंडिया का स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisment

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप संजू सैमसन sanju-samson India T20 World Cup squad when will kohli join India squad for World Cup virat kohli news Rohit Sharma team india t20 world cup hardik pandya Virat Kohli Team India विराट कोहली
Advertisment
Advertisment